in

Karnal News: करोड़ों से सड़कें होंगी चकाचक हिचकोलों से मिलेगी राहत Latest Haryana News

[ad_1]

माई सिटी रिपोर्टर

Trending Videos

करनाल। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को भी सर्दी से पहले चकाचक किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी की ओर से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का नवनिर्माण करते हुए लोगों को इन मार्गों पर लगने वाले झटकों से निजात दिलाई जाएगी। असंध खंड की 10 सड़कों के नवनिर्माण की विभाग ने योजना बनाई है। जिसे मुख्यालय से स्वीकृति भी मिल चुकी है। इसी सप्ताह में धरातल पर कार्य भी शुरू हो जाएगा।

विभाग की योजना के अनुसार, 10 सड़कों की कुल लंबाई करीब 29 किलोमीटर है। जिसके निर्माण पर करीब 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। निविदा प्रक्रिया को भी पूरा किया जा चुका है। खास बात यह है कि इन दस सड़कों में से दो की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। इनमें दादूपुर रोड़ान की 1.4 किलोमीटर लंबी सड़क और बसी भीर हरिजन बस्ती की सड़क शामिल है। अधिकारियों ने सर्दी से पहले इन सड़कों को दुरुस्त करने की योजना बनाई है।

विदित हो कि वर्तमान में इन सड़कों की हालत खस्ता है। पूरी तरह से उखड़ी सड़कों पर रोजाना कोई न कोई राहगीर हादसे का शिकार होता है। इन दिनों बरसातों के कारण यहां सड़क की हालत और खराब हो गई है।

किन सड़कों का होगा कायाकल्प

– असंध बाईपास गुरुनानक चौक से ढोल चौक तक 1.5 किलोमीटर का दो करोड़ से सुदृढ़ीकरण।

– असंध से खिजराबाद करीब चार किलोमीटर सड़क का 3.65 करोड़ से सुदृढ़ीकरण।

– असंध से डेरागामा की चार किलोमीटर सड़क का 3.32 करोड़ से सुदृढ़ीकरण।

– जलमाना से चकमुंदरीका दो किलोमीटर पर 1.41 करोड़ से सुदृ़ढ़ीकरण।

– राहड़ा से लालैण की 800 मीटर सड़क का 2.42 करोड़ से सुदृढ़ीकरण।

– खेड़ी सर्फअली से राहड़ा की 6.8 किलोमीटर सड़क का 4.80 करोड़ से सुदृढ़ीकरण।

– गगसीना से ऐंचला की 3.6 किलोमीटर सड़क का 2.22 करोड़ से सुदृढ़ीकरण।

– सालवन से डिडवाड़ा 3.5 किलोमीटर सड़क का 3.55 करोड़ से सुढृढ़ीकरण।

– दादूपुर रोड़ान 1.4 किलोमीटर सड़क का 89.41 लाख रुपये से चौड़ीकरण।

– बसी भीर बसी हरिजन बस्ती की 800 मीटर सड़क का 72.71 लाख से चौड़ीकरण।

असंध खंड की दस सड़कों के नवनिर्माण और चौड़ीकरण की योजना है। इसे विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है। करीब 29 किलोमीटर लंबाई की इस सड़कों पर 25 करोड़ की राशि खर्च होगी। इसी सप्ताह में कार्य शुरू हो जाएगा। – संजीव तंवर, एसडीओ असंध डिविजन, पीडब्ल्यूडी

[ad_2]
Karnal News: करोड़ों से सड़कें होंगी चकाचक हिचकोलों से मिलेगी राहत

Karnal News: प्रस्तुतियों में दिखी अखंड भारत की झलक Latest Haryana News

एक अक्तूबर के बाद चक्रवृद्धि ब्याज के साथ लौटाऊंगा विकास : नायब Latest Haryana News