in

Karnal News: करोड़ों से दुरुस्त होंगी सड़कें, सुगम होगा सफर Latest Haryana News

[ad_1]

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 134 करोड़ की 29 परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उदघाटन

Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले को 134 करोड़ की 29 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करके सौगात दी। इन परियोजनाओं में सड़कों और पुलों का निर्माण शामिल है। जिससे जिले के बाशिंदों को जर्जर सड़कों से निजात मिलेगी और यात्रा सुगम होगी।

सीएम ने जिले की 118 करोड़ 37 लाख की 26 परियोजनाओं का शिलान्यास व 15.96 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लघु सचिवालय के सभागार में घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण के मुख्य आतिथ्य में जिलास्तरीय कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप भी बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस दौरान 11837.08 लाख रुपये की लागत वाली करनाल की 10, असंध की 13 और घरौंडा की चार परियोजनाओं सहित 26 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। घरौंडा की दो और असंध की एक परियोजना का उद्घाटन भी किया। इसमें सबसे बड़ी घरौंडा क्षेत्र की 1558.44 लाख रुपये लागत वाली परियोजना शामिल है, जो नए बाहरी रिंग रोड से पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मेडिकल यूनिवर्सिटी को जोड़ने वाला चार मार्गीय पुल है।

इसके अतिरिक्त घरौंडा क्षेत्र में ही 22 लाख रुपये की लागत से बने मदनपुर-दाहा जगीर सड़क पर वजीदा ड्रेन की बुर्जी संख्या 13450 पर पुन: निर्मित पुलिया और असंध हलके में 16.22 लाख से बालू माइनर की बुर्जी संख्या 13985 पर पुन: बनाए गए पुल का भी उद्घाटन किया।

विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि अधिकतर परियोजनाएं पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, मंडी बोर्ड आदि विभागों से संबंधित हैं। इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास संबंधी घोषणाओं के साथ-साथ उन पर अमल भी कर रहे हैं। कार्यक्रम में सीएम के ओएसडी संजय बठला, उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम अनुभव मेहता, पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता, जगमोहन आनंद के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

इन सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण

सड़क लागत (लाख रुपये में)

– कोहंड-असंध वाया मुनक-सालवन सड़क (एमडीआर-114) 2495.91 ,

– कंबोपुरा श्मशान घाट सड़क पर बजीदा ड्रेन बुर्जी 10960 पर पुल 13.22

– जुंडला माइनर के बाईं तरफ की सीमेंट कंकरीट सड़क 343.46

– करनाल -मुनक सड़क (एमडीआर-115) 1674.44

– सफीदों-असंध-कैथल राज्यमार्ग-11 2457.90

– मेरठ रोड नगला चौक से घरौंडा वाया नगला मेघा-अमृतपुर कला-कैरवाली-कालरों 832.67

– असंध हलके में जलमाना से चकमुरीदका सड़क 141.78

– असंध से खिजराबाद सड़क 365.74.

– राहड़ा से ललैन 242.71

– खेड़ी सरफली से राहड़ा 480.61

– असंध बाईपास गुरुनानक चौक से ढोल चौक 202.49

– असंध से डेरा गामा 332.73 – सालवन से डिडवाड़ा 355.56

-गगसीना-ऐंचला रोड 222

[ad_2]
Karnal News: करोड़ों से दुरुस्त होंगी सड़कें, सुगम होगा सफर

Sonipat News: 280 लोगों ने कराई नेत्र जांच, 40 में मिला मोतियाबिंद Latest Haryana News

Sonipat News: 3.63 करोड़ के विकास कार्य का शुभारंभ किया Latest Haryana News