[ad_1]
– जींद, कैथल और पानीपत से करनाल को जोड़ने वाले मार्ग होंगे सुदृढ़
– दो राजमार्ग और दो एमडीआर की 120 किलोमीटर सड़कों के नवनिर्माण एवं सुंदरीकरण पर खर्च होंगे 54 करोड़ रुपये
गगन तलवार
करनाल। शहर के साथ-साथ जिले को जींद, कैथल और पानीपत से जोड़ने वाले ग्रामीण मार्गों पर अब लोगों को झटके नहीं खाने पड़ेंगे। पीडब्ल्यूडी की ओर से इन सड़कों का नवनिर्माण एवं सुंदरीकरण किया जाएगा। उखड़ी व जर्जर सड़कों को दिवाली से पहले चकाचक बनाया जाएगा। जिन सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, इनमें दो राजमार्ग और दो एमडीआर (मेजर डिस्टि्रक रोड) शामिल हैं।
विभाग की योजना के अनुसार, इन चार सड़कों की 120 किलोमीटर लंबाई है, जिसके नवनिर्माण एवं सुंदरीकरण पर करीब 54 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसे लेकर अधिकारियों ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है। अगले सप्ताह इन सड़कों का काम शुरू हो जाएगा। अलग-अलग एजेंसी के माध्यम से कार्य को तेज गति से कराते हुए दिवाली से पहले यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
वर्तमान में राजमार्ग नंबर-11 असंध से कैथल मार्ग, सफीदों से असंध बाईपास तक, एमडीआर-115 मूनक से करनाल और एमडीआर-114 केएमएसए यानी कोहंड, मूनक, सालवन-असंध रोड की हालत खराब है। कई जगह सड़क बहुत ज्यादा उखड़ी है। गड्ढों के कारण करीब एक घंटे का सफर तय करने में यहां दो गुना तक समय लगता है। इसके अलावा सड़क की बजरी उखड़ी होने से दो पहिया वाहन भी असंतुलित होते हैं। कई बार हादसे भी हो चुके हैं।
ऐसे में स्थानीय लोगों के अलावा इन मार्गों से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सभी मार्गों पर करीब 75 गांव और 17 से ज्यादा कॉलोनियां पड़ती हैं, 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं।
बिछेगी 40 एमएम पीसी लेयर
जिन चार प्रमुख सड़कों को नवनिर्माण एवं सुंदरीकरण के लिए लिया गया है। इन पर वर्तमान में बिछी 40 एमएम पीसी की लेयर उखाड़ी जाएगी। इसके बाद इतनी ही मोटाई की नई लेयर बिछाई जाएगी। ताकि सड़क की ऊंचाई भी ज्यादा न हो। कई बार सड़क की ऊंचाई बढ़ाने पर भविष्य में संबंधित मार्ग पर पड़ने वाले फुटओवरब्रिज या बिजली की हाईवोल्टेज तार के कारण परेशानी आती है। इसलिए विभाग ने सड़क की ऊंचाई में परिवर्तन किए बिना ही नवनिर्माण की योजना बनाई है। इसमें सड़कों पर पीली व सफेद पट्टी, जेब्रा क्रॉसिंग, संकेतक, सड़क सुरक्षा नियमों संबंधित व अन्य जरूरी सूचनात्मक बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
किस मार्ग पर कितनी आएगी लागत
– 42 किलोमीटर लंबे एसएच-11 असंध से कैथल मार्ग का नव निर्माण होगा।
– 15 किलोमीटर लंबे एसएच-11 सफीदों (जींद) से असंध बाईपास पर 24 करोड़ खर्च होंगे।
– 24.8 किलोमीटर लंबे एमडीआर-115 मूनक से करनाल मार्ग पर 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
– 37.8 किलोमीटर लंबे एमडीआर-114 केएमएसए यानी कोहंड, मूनक, सालवन-असंध पर 18 करोड़ खर्च होंगे।
कोहंड-मूनक-सालवन-असंध रोड, करनाल से मूनक रोड, असंध से कैथल व सफीदों से असंध तक चार मुख्य मार्गों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अगले सप्ताह कार्य शुरू हो जाएगा।
– संजीव तंवर, एसडीओ असंध डिवीजन, पीडब्ल्यूडी
असंध खंड में चार मुख्य मार्गों की हालत काफी समय से खराब थी, इनका अब नवनिर्माण होगा। निर्माण कार्य तेज करते हुए सर्दी से पहले पूरा किया जाएगा। ताकि धुंध के मौसम में दिक्कत न हो। – ऋषि सचदेवा, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी
[ad_2]
Karnal News: करोड़ों से जर्जर सड़कें होंगी चकाचक, गड्ढों से मिलेगी निजात