in

Karnal News: कनाडा और अमेरिका भेजने के नाम पर 21.60 लाख रुपये की धोखाधड़ी Latest Haryana News

Karnal News: कनाडा और अमेरिका भेजने के नाम पर 21.60 लाख रुपये की धोखाधड़ी Latest Haryana News

[ad_1]

– रुपये लेकर बोले, कनाडा ने किया वीजा रद्द, फिर अमेरिका की फाइल लगाने के बाद दिया कोरोना का हवाला

Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल/तरावड़ी। कनाडा और अमेरिका भेजने के नाम पर 21.60 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने विदेश में तीन हजार डॉलर पर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था। पहले कनाडा के लिए फाइल लगाई, बाद में बताया गया कि वीजा रद्द हो गया है। इसके बाद दोबारा झांसे में लेकर रकम ले ली और अमेरिका भेजने का आश्वासन दिया। बाद में कोरोना का बहाना बनाकर टालमटोल करने लगे। तरावड़ी थाना पुलिस ने तरावड़ी, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के एजेंट पर केस दर्ज कर लिया है।

एसपी को दी शिकायत में गालिबखेड़ी गांव निवासी मलकीत सिंह ने बताया कि 2019 में वे और उनके पिता जरनैल सिंह अपने जानकार तरावड़ी निवासी साहब सिंह के घर गए थे। जहां यूपी के रामपुर निवासी गुरप्रीत, अमरजीत सिंह और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी परविंद्र सिंह से उनकी मुलाकात हुई। आरोपियों ने बताया कि कनाडा का वीजा खुला है और उनकी अंबेसी में भी अच्छी पहचान है। टूरिस्ट वीजा पर कनाडा भेजकर वहां वर्क परमिट दिलवाते हुए पक्का करवा देंगे। इस पर 18 लाख रुपये में बात हुई। जिसमें आरोपियों ने 11 लाख रुपये और दस्तावेज अगस्त 2019 में एडवांस ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि फाइल लग चुकी है, जल्द टूरिस्ट वीजा आ जाएगा। इसके बाद साढ़े पांच लाख रुपये उनके पिता ने उन्हें दिए। आरोपी साहब सिंह ने जनवरी 2020 को कहा कि टूरिस्ट वीजा लग गया है। एक फोटो व्हाट्सएप से शिकायतकर्ता को भेजी, जिसमें कनाडा और उनका नाम लिखा था। इसके बाद आरोपियों ने शेष बचे डेढ़ लाख रुपये भी ले लिए। बाद में वीजा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कनाडा से रिजेक्शन आ गया था और अब दोबारा प्रयास करेंगे। काफी समय तक आरोपी टाल मटोल करते रहे। इसके बाद जब रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उन्हें धमकी दे दी। पीड़ित मलकीत सिंह ने बताया कि उनके पास विदेश जाने के लिए रुपये नहीं थे। अपनी जमा-पूंजी के अलावा आरोपियों की मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने जमीन भी बेच दी थी।

4.40 लाख रुपये देकर दोबारा फंसाया

मलकीत सिंह ने बताया कि 18 लाख रुपये वापस दिलाने के लिए आरोपी साहब सिंह ने गारंटी ली। नवंबर 2020 में साहब सिंह ने 4.40 लाख रुपये दिलवा दिए और शेष 13.60 लाख रुपये भी जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद साहब सिंह ने उन्हें अमेरिका भेजने की बात कही। बातों में फंसाकर उन्होंने फरवरी 2021 में आठ लाख रुपये और ले लिए। ऐसे में आरोपियों के पास 21.60 लाख रुपये पहुंच गए।

[ad_2]
Karnal News: कनाडा और अमेरिका भेजने के नाम पर 21.60 लाख रुपये की धोखाधड़ी

Karnal News: राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए किया प्रेरित Latest Haryana News

Karnal News: राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए किया प्रेरित Latest Haryana News

Karnal News: दो कारों में भिड़ंत, एक पलटी दूसरी दुकान में घुसी Latest Haryana News

Karnal News: दो कारों में भिड़ंत, एक पलटी दूसरी दुकान में घुसी Latest Haryana News