in

Karnal News: कड़ी जांच के बाद मिला प्रवेश, 3297 ने दी परीक्षा Latest Haryana News

Karnal News: कड़ी जांच के बाद मिला प्रवेश, 3297 ने दी परीक्षा Latest Haryana News

[ad_1]

– ग्रुप-56 की सीईटी मेन्स परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न, ग्रुप-57 की आज 47 केंद्रों पर होगी परीक्षा

Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्रुप-56 की परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के लिए केंद्र में अभ्यर्थियों को गहन जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। पूरी परीक्षा पुलिस व टीमों की निगरानी में हुई। वहीं मुख्यालय स्तर पर भी केंद्रों की स्थिति को जांच टीम ने लाइव देखा। कुल 3297 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

रविवार को ग्रुप-57 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज की परीक्षा 47 केंद्रों पर आयोजित होगी। जहां 14663 अभ्यर्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। विदित हो कि सीईटी मेन्स परीक्षा में इस बार नकल रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया गया है। पिछली परीक्षाओं में पेपर लीक व नकल के मामलों से सबक लेते हुए आयोग ने इस बार लाइव निगरानी की व्यवस्था बनाई हैं। ऐसे में केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से मुख्यालय में बैठी विशेष टीम लाइव देखते हुए निगरानी कर रही है।

जिला नोडल अधिकारी हितेंद्र कुमार ने बताया कि हर परीक्षा केंद्र सीसीटीवी, जैमरों तथा अन्य सुविधाओं से युक्त है। सभी केंद्रों के साथ-साथ परीक्षा कमरों का लाइव प्रसारण हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के मुख्यालय से जुड़ा होगा जिस पर आयोग के वरिष्ठ अधिकारी कड़ी नजर रखेंगे। शनिवार को परीक्षा 13 केंद्रों पर आयोजित की गई। केंद्रों पर 3883 अभ्यर्थियों में से 3297 परीक्षा देने पहुंचे। जबकि 586 अनुपस्थित रहे।

प्रवेश पत्र जांचने के बाद मिलेगा प्रवेश

नोडल अधिकारी हितेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर हमारी तैयारी पूरी है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि वे परीक्षा केंद्रों पर जाते समय केवल प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें। जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा नकल रहित कराने के लिए सभी केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की जाएगी। शनिवार की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

[ad_2]
Karnal News: कड़ी जांच के बाद मिला प्रवेश, 3297 ने दी परीक्षा

करनाल में शादी से पहले युवती लापता:  विवाह के लिए रखी नकदी व आभूषण भी ले गई साथ, परिवार को युवकों पर आरोप – Karnal News Latest Haryana News

करनाल में शादी से पहले युवती लापता: विवाह के लिए रखी नकदी व आभूषण भी ले गई साथ, परिवार को युवकों पर आरोप – Karnal News Latest Haryana News

Karnal News: महिलाओं को जरकन तो बच्चों की कार्टून राखी पहली पसंद Latest Haryana News

Karnal News: महिलाओं को जरकन तो बच्चों की कार्टून राखी पहली पसंद Latest Haryana News