in

Karnal News: एनएचएम महिला कर्मियों ने धरना स्थल पर मनाई तीज Latest Karnal News


संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

करनाल। एनएचएम कर्मचारी साझा मोर्चा, हरियाणा के बैनर तले एनएचएम कर्मचारी लंबित मांगों के समर्थन में 26 जुलाई से हड़ताल पर हैं। सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में धरने पर बैठीं एनएचएम महिला कर्मचारियों ने काले कपड़े पहन झूला झूलकर तीज मनाई। इसके साथ ही एनएचएम कर्मचारियों ने तीज पर हाथों पर मेहंदी लगाकर एनएचएम को पक्का करो की मुहिम चलाई।

जिला प्रधान संजीव का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सहमति नहीं देती तब तक सिविल सर्जन कार्यालय के परिसर में हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि वे कई बार अपनी मांगों को लेकर सरकार से पत्राचार कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। ऐसे में इस समय सरकार को उनकी बातों पर वार्ता करनी पड़ेगी और उस पर अपनी सहमति जतानी पड़ेगी।

उप-प्रधान इंदू खुराना ने बताया कि उन्हें 13 दिन हड़ताल पर बैठे हो गए हैं। अब भी सरकार अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ रही है। उन्होंने बताया कि हरियाली तीज पर एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के विरोध स्वरूप काले कपड़े पहने और काले झूले पर झूलकर विरोध जताया।

मुख्य मांगें-

नियमितीकरन, बायलाॅज की वेतन विसंगति को दूर करके सातवें वेतन आयोग का लाभ एनएचएम कर्मियों को दिया जाए। 58 साल तक सभी एनएचएम कर्मियों की जॉब सिक्योरिटी दी जाए।


Karnal News: एनएचएम महिला कर्मियों ने धरना स्थल पर मनाई तीज

Karnal News: दवाएं न मिलने से एचआईवी मरीजों में संक्रमण का खतरा Latest Karnal News

Karnal News: खस्ताहाल भवनों में स्कूल संचालन पर जताई चिंता Latest Karnal News