in

Karnal News: एनएचएम कर्मी धरने पर अडिग, मरीज परेशान Latest Karnal News

[ad_1]

– हड़ताल के कारण अधिकतर स्वास्थ्य सेवाएं हो रहीं प्रभावित

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। एनएचएम कर्मचारी साझा मोर्चा के बैनर तले जिलेभर के 678 एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर रहे। मंगलवार को हड़ताल का 12वां दिन रहा। जिससे अधिकतर स्वास्थ्य सेवाएं ठप या प्रभावित हैं।

एक तरफ सरकार एनएचएम की मांगों को लेकर सख्त रवैया अपनाएं है। वहीं एनएचएम कर्मचारी मांगों को मनवाने के लिए धरने पर डटे हैं। ऐसे में अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रदेशभर के एनएचएम कर्मियों ने अपनी हड़ताल को चार दिन और बढ़ा दिया है। जिला प्रधान संजीव का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सहमति नहीं देती तब तक सिविल सर्जन कार्यालय के परिसर में दरी बिछीं रहेगी।

उन्होंने बताया कि वे कई बार अपनी मांगों लेकर सरकार से पत्राचार कर चुके हैं लेकिन अभी तक हल नहीं निकला है। उप-प्रधान इंदू खुराना ने बताया कि उन्हें 12 दिन हड़ताल पर बैठे हुए हो गए हैं। अब भी सरकार अपनी हट धर्मिता नहीं छोड़ रही है। जिसका खामियाजा सरकार को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा। मौके पर डॉ. गुरप्रीत, सीएचओ देविदत, सुरेश नरवाल, श्रीपाल, रजनी, मृदुला, सुमन, डॉ. अमित पुंज, डॉ. अंजना, फार्मासिस्ट अंजू व रमनदीप कौर मौजूद रहे। हड़ताल के दौरान धरनास्थल पर एक ज्योतिष से एक-एक कर एनएचएम कर्मियों ने अपना हाथ दिखाकर भविष्य जाना।

[ad_2]
Karnal News: एनएचएम कर्मी धरने पर अडिग, मरीज परेशान

Ambala News: डंपर ने तोड़ा बिजली का खंभा, बत्ती गुल Latest Ambala News

Karnal News: अमेरिका से 24 दिन बाद घर पहुंचा मोनू का शव Latest Karnal News