in

Karnal News: एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल मेें स्टाफ की कमी से जूझ रहा प्रसूति कक्ष Latest Karnal News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

करनाल। जिला नागरिक अस्पताल का प्रसूति कक्ष स्टाफ की भारी कमी से जूझ रहा है। इसका मुख्य कारण एनएचएम साझा मोर्चा हरियाणा के बैनर तले चल रही एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल है। पिछले 15 दिनों से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित है।

एनएचएम की हड़ताल के कारण सबसे अधिक असर नागरिक अस्पताल का प्रसूति कक्ष पर पड़ रहा है। एनएचएम में प्रसूति कक्ष में कार्यरत नौ नर्सिंग स्टाफ हड़ताल में शामिल है। ऐसे में पांच नर्सिंग स्टाफ ही तीन शिफ्टों में कार्य कर रहा था। स्थिति को खराब होता देख अस्पताल प्रबंधन ने चार नर्सिंग स्टाफ को प्रसूति कक्ष में तैनात किया लेकिन उक्त स्टाफ का कोई फायदा प्रसूति कक्ष काे नहीं मिल पा रहा है क्योंकि उक्त चार नर्सिंग स्टाफ ने प्रसूति कक्ष में काम नहीं किया।

ऐसे में नर्सिंग स्टाफ को प्रसूति कक्ष में काम करना नहीं आ रहा है। जिसका खामियाजा गर्भवतियां व उनके तीमारदार भुगत रहे है। ऐसा ही हाल कस्बों की सीएचसी पर प्रसूति कक्षों का हुआ पड़ा है। प्रसूति कक्ष में मरीज को मेडिसन देना, डिलीवरी करवाना, बीपी, शुगर करना, ब्लड चढ़ाना, इंजेक्शन लगाना, आयरन चढ़ाना, मरीज को दाखिल करने से लेकर छुट्टी तक के कार्य एक नर्स करती है।

हड़ताल के कारण सिविल सर्जन के एनएचएम कार्यालय का काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। हड़ताल के कारण सामान्य से लेकर विशेष फाइलें भी निकल नहीं पा रही है। एनएचएम कार्यालय में सुरक्षित जननी माह, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, टीबी, आयुष्मान योजना का रिकार्ड भी उप-सिविल सर्जनों को नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में आगामी चार दिन तक हड़ताल पर जाना स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए गले की फांस बनता जा रहा है।

[ad_2]
Karnal News: एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल मेें स्टाफ की कमी से जूझ रहा प्रसूति कक्ष

Karnal News: टोल प्लाजा पर नए नियम से होगी आवाजाही Latest Karnal News

Karnal News: हादसे में बाइक सवार लोगों की दो की मौत Latest Karnal News