[ad_1]
– कर्मचारी बोले, नई सरकार बनने के बाद फिर से शुरू करेंगे आंदोलन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) व एड्स कंट्रोल कर्मचारी शनिवार को ड्यूटी पर लौट आए जिससे मरीजों को राहत मिलेगी।
एनएचएम कर्मचारी 22 दिनों से और हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी के कर्मचारी 16 दिनों से लंबित मांगों के समर्थन में हड़ताल पर थे लेकिन 16 अगस्त की दोपहर को चुनाव आचार संहिता लगने के कारण हड़ताल खत्म करनी पड़ी। कर्मचारियों का कहना है कि लंबित मांगों को मनवाने के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेंगी। एनएचएम व एचआईवी कर्मचारियों का कहना है कि चार अक्तूबर को नई सरकार बनने के बाद वे फिर हड़ताल पर लौटेंगे।
पहले दिन स्टाफ ने संभाला व तैयार किया अपना रिकार्ड
एनएचएम व एचआईवी कर्मचारियों ने शनिवार को अपने-अपने दस्तावेजों को संभाला। जिन कर्मचारियों को अपनी रिपोर्ट तैयार करनी थी उन्होंने सभी रजिस्टरों को खंगाला और एक-एक कर रिकाॅर्ड तैयार किया। रिकाॅर्ड तैयार करने में ऑडियोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपी, एचआईवी विंग, गर्भवतियों की जांच का रिकाॅर्ड, मनोरोग विशेषज्ञ, लेबर रूम, आई ओपीडी, एसएनसीयू विंग, कुष्ठ रोग विभाग सहित एनसीडी रूम में तैनात स्टाफ ने रिकाॅर्ड संभाला और बनाया। आयुष डिस्पेंसरी में भी फार्मासिस्टों ने दवाइयों की जांच की।
मरीजों को राहत
हड़ताल के कारण नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को राहत मिली। इनमें सबसे अधिक आई ओपीडी में जांच, फिजियोथेरेपी, लेबर रूम की मिनी लैब बंद होने के कारण सबसे अधिक मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार को कर्मचारियों के अस्पताल में लौटने पर आंखों की जांच के लिए लाइन लगी मिली। फिजियोथेरेपी व लेबर में भी यही स्थिति देखने को मिली।
[ad_2]
Karnal News: एनएचएम, एड्स कंट्रोल कर्मी ड्यूटी पर लौटे, मरीजों को राहत