करनाल। बैडसाल गांव में एनआरआई परिवार के दो घरों में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी से आर्टीफिशियल गहने व वारदात में प्रयोग की गई मारुति कार को बरामद कर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने कार दो दिन पहले ही शाहबाद क्षेत्र से चोरी की थी। इस संबंध में संबंधित थाने में मामला दर्ज है। बुटाना थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को दो घरों में चोरी की सूचना मिली थी।
मौके पर जाकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया। जिसमें आरोपी दिखाई दे रहा था। इस संबंध में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और जांच की गई। शाम को आरोपी कुरुक्षेत्र के शाहबाद निवासी आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नशे का आदी है। आरोपी के खिलाफ मामले भी चोरी के सात से आठ मामले दर्ज हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। आरोपी ने नशे के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
Karnal News: एनआरआई के घर में चोरी करने का आरोपी काबू