[ad_1]
– हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी के कर्मचारियों का छठे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी के कर्मचारियों ने तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में हड़ताल के छठे दिन भी धरना दिया। इस कारण छह दिनों से एआरटी सेंटर से एचआईवी मरीजों को दवा नहीं मिल रही है। ऐसे में मरीजों के शरीर के अंदर धीरे-धीरे वायरल लोड यानी संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी दो एचआईवी पीड़ित धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एआरटी सेंटर पर डॉक्टर और स्टाफ मौजूद नहीं है।
हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रदेशभर के 492 कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। मंगलवार को हड़ताल का छठा दिन रहा। पिछले छह दिनों से एआरटी सेंटर से एचआईवी मरीजों को दवा नहीं मिल रही है। दवा न मिलने से परेशान एचआईवी मरीज बिना डरे सिविल सर्जन कार्यालय में चल रहे हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी के धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं और दवा लेने के लिए कर्मियों से गुहार लगा रहे हैं।
दवा न मिलने के कारण एचआईवी मरीजों के शरीर में धीरे-धीरे वायरल लोड बढ़ रहा है। अगर यह वायरल लोड जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है तो मरीज की मौत होने की संभावना बढ़ जाती है। मंगलवार को डॉक्टर छुट्टी पर रही। जिस कारण एचआईवी मरीजों को दवा नहीं मिली। इस समय एड्स कंट्रोल कर्मचारी हड़ताल पर हैं। ऐसे में विभाग की ओर से किसी डॉक्टर को छुट्टी नहीं देनी चाहिए क्योंकि दवा न मिलने से मरीज मौत की ओर बढ़ रहे हैं।
सोसाइटी की मुख्य मांगें
– हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सभी कर्मचारियों को एनएचएम की तर्ज पर सर्विस बायलाॅज मिले।
– सभी एड्स कंट्रोल कर्मचारियों को अन्य राज्यों की तर्ज पर स्टेट शेयर दिए जाए।
– कर्मचारियों की लंबित पड़ी फाइल की शर्तों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए।
[ad_2]
Karnal News: एचआईवी मरीजों को नहीं मिल रही दवा, संक्रमण का खतरा