[ad_1]
– मुख्यमंत्री उड़नदस्ते दी दबिश, अधिकारियों व कर्मचारियों की जांची हाजिरी
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। जिला उद्यान कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने सुबह के समय दबिश दी। जिससे कार्यालय में खलबली मच गई और आनन फानन कर्मचारी व अधिकारी कार्यालय में पहुंचने लगे। इसके बाद टीम ने कई घंटे तक कार्यालय में दस्तावेज खंगाले। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों की हाजिरी जांची ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन-कौन से अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित थे और कौन गैरहाजिर।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते से एसआई शेर सिंह ने बताया कि कार्यालय में दस्तावेजों की जांच की गई है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को दी जाएगी। इधर, जिला बागवानी अधिकारी डॉ. मदन लाल ने बताया कि सीएम उड़नदस्ते ने अभिलेखों की जांच की है। किसी में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है, सभी कर्मचारी और अधिकारी भी समय पर उपस्थित मिले हैं।
[ad_2]
Karnal News: उद्यान कार्यालय में खंगाले दस्तावेज