in

Karnal News: इटावा पुलिस की करनाल में दबिश, आरोपी फरार Latest Haryana News

Karnal News: इटावा पुलिस की करनाल में दबिश, आरोपी फरार Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

करनाल। उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को राजस्थान से वाया करनाल यूपी में नशीला पदार्थ सप्लाई करने वाले मुख्य सप्लायर के घर पर दबिश दी लेकिन लगातार आठवीं बार दबिश देने के बावजूद यूपी पुलिस की गिरफ्त से मुख्य सप्लायर दूर है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी अपने परिवार सहित करनाल से वारदात के बाद गायब है।

विदित है कि इटावा पुलिस के थाना सैफई व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने थाना सैफई के अंतर्गत आने वाले रुकइया नगर पुल से पांच जुलाई 2023 को तीन आरोपियों सतनाम निवासी रंगाना फार्म, थाना झिंझाना शामली, महेंद्र वर्मा व नीतू निवासी भूमिका नगर, नयां बगराना, आगरा रोड, थाना कनौता जिला जयपुर, राजस्थान को दो मिनी ट्रक व एक गाड़ी से 40 क्विंटल 60 किलो ग्राम डोडा पोस्त, पांच मोबाइल व 21,500 रुपये सहित गिरफ्तार किया था। जिसमें आरोपियों ने पूछताछ में मांगीलाल नोगडा निवासी विष्णु नगर जोधपुर, राजस्थान व मंदीप सिंह निवासी गांव दरण चौकी रंबा, थाना सदर करनाल हरियाणा का नाम प्रकाश में आया। जिसके बाद से ही दोनों को गिरफ्तार करने के लिए उक्त क्षेत्रों में यूपी पुलिस बार-बार दबिश दे रही है लेकिन करीब सवा साल बाद भी आरोपी यूपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

शनिवार को भी थाना सैफई से उप-निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में यूपी पुलिस टीम ने करनाल में दबिश दी। जहां पर आरोपी का भाई मिला। उसने पुलिस को बताया कि जब से उसका वारदात में नाम आया है। वह तब से अपने पत्नी व बच्चों के साथ फरार हो गया। उसका भी उससे कोई लेना-देना नहीं है।

#

[ad_2]
Karnal News: इटावा पुलिस की करनाल में दबिश, आरोपी फरार

Hisar News: झुग्गी में घुसकर युवक पर किया चाकू से हमला  Latest Haryana News

Hisar News: झुग्गी में घुसकर युवक पर किया चाकू से हमला Latest Haryana News

Hisar News: 57 साल बीते, मिल गेट स्थित सरकारी स्कूल में नहीं हो पाई बिजली की स्थायी फिटिंग, हो रहे शार्ट-सर्किट  Latest Haryana News

Hisar News: 57 साल बीते, मिल गेट स्थित सरकारी स्कूल में नहीं हो पाई बिजली की स्थायी फिटिंग, हो रहे शार्ट-सर्किट Latest Haryana News