in

Karnal News: इंतजार में बीता दिन, आज खुलेगा पीजी के लिए पोर्टल Latest Karnal News

[ad_1]

– 1विलंब शुल्क के साथ मिलेगा दाखिला, कॉलेजों में होगी ओपन काउंसलिंग

Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। कॉलेजों में पीजी यानी स्नातकोत्तर में दाखिले का पहला चरण संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण के लिए पहला दिन विद्यार्थियों का इंतजार में बीता। अधिसूचना के अनुसार, वीरवार की शाम तक नए आवेदन के लिए पोर्टल खुलना था, लेकिन पोर्टल नहीं खुला। ऐसे में विद्यार्थी देर शाम तक इंतजार ही करते रहे। कॉलेज प्रबंधकों को शुक्रवार को पोर्टल खुलने की उम्मीद है।

इधर, जारी अधिसूचना के अनुसार, शुक्रवार से कॉलेजों में पीजी के दूसरे चरण के तहत ओपन काउंसलिंग के माध्यम से दाखिले भी शुरू किए जाएंगे। यानी शुक्रवार से कॉलेजों में ओपन काउंसलिंग भी शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया 24 अगस्त तक चलेगी।

इस दौरान विद्यार्थियों को दाखिले के लिए 100 रुपये विलंब शुल्क भी जमा कराना होगा। इस चरण को भी दो हिस्सों में बांटा गया है। राजकीय पीजी कॉलेज के दाखिला नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष जागलान के अनुसार, स्नातक की तर्ज पर इसमें भी पहले सप्ताह के दौरान 100 रुपये लेट फीस लगेगी। जबकि दूसरे सप्ताह में इस 100 रुपये लेट फीस के साथ-साथ प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपये अलग से जुर्माना लगेगा। जिले में 11 पीजी कॉलेज हैं, जहां 2380 सीटों पर विद्यार्थियों का दाखिला होगा।

ऐसे चलेगी काउंसिलिंग

दूसरा चरण

– 09 अगस्त : पंजीकरण के लिए शाम को दाखिला पोर्टल दोबारा खुलेगा।

– 09 से 16 अगस्त : 100 रुपये विलंभ शुल्क के साथ शेष रिक्त बची सीटों पर फिजिकल काउंसलिंग होगी।

– 17 से 24 अगस्त : विलंभ शुल्क और 100 रुपये प्रतिदिन का शुल्क के साथ शेष रिक्त बची सीटों पर फिजिकल काउंसलिंग होगी।

आईटीआई में 23 तक रोजाना लगेगी मेधा सूची

करनाल। आईटीआई संस्थानों में दाखिले का चौथा चरण भी संपन्न हो चुका है। अब तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने रिक्त बची शेष सीटों पर ऑन द स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत अब रिक्त बची सीटों पर ओपन काउंसलिंग करके मौके पर ही दाखिला दिया जाएगा। जारी अधिसूचना के अनुसार, यह प्रक्रिया 23 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान नए आवेदन फार्म भी भरे जा सकेंगे और संस्थानों में रोजाना ओपन काउंसलिंग करके दाखिले दिए जाएंगे।

वीरवार को कई संस्थानों में यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। करनाल जिले में नौ राजकीय और 12 प्राइवेट आईटीआई हैं। राजकीय आईटीआई में 3340 सीटें स्वीकृत हैं, इन पर दाखिले दिए जा रहे हैं। तीन चरणों की प्रक्रिया के बाद भी 1644 सीटें रिक्त हैं।

आईटीआई में ओपन काउंसलिंग प्रक्रिया ऐसे चलेगी

– 23 अगस्त तक : नए आवेदन फार्म भर सकेंगे।

– 12 से 23 अगस्त : रोजाना मेरिट सूची जारी होगी।

– 12 से 23 अगस्त : रोजाना मेरिट के आधार पर दाखिला होगा।

– 12 से 23 अगस्त : रोजाना दस्तावेज सत्यापन के साथ फीस जमा कराने पर सीट आवंटित होंगी।

[ad_2]
Karnal News: इंतजार में बीता दिन, आज खुलेगा पीजी के लिए पोर्टल

Karnal News: वॉलीबॉल में कुटेल की टीम ने बीजना को दी शिकस्त Latest Karnal News

Kurukshetra News: अस्पताल परिसर से चिकित्सक की स्कूटी चोरी Latest Kurukshetra News