in

Karnal News: आईटीआई संस्थानों में विद्यार्थियों के बनेंगे पासपोर्ट Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल/निसिंग। आईटीआई संस्थानों में रिक्त सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संस्थानों में 23 अगस्त तक पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। ओपन काउंसलिंग के तहत रोजाना मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी। वहीं संस्थानों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के पासपोर्ट भी बनाए जाएंगे। सरकार की ओर से विद्यार्थियों को यह सुविधा दी जा रही है।

Trending Videos

निसिंग की दाखिला समिति के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र में कुशल कारीगरों की बढ़ती मांगों को देखते हुए इच्छुक छात्र-छात्राएं राजकीय आईटीआई निसिंग में करवायें जा रहे कंप्यूटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, मैकेनिक डीजल, वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन एवं टर्नर व्यवसाय में दाखिला लेकर अपने कौशल का विकास कर सकते हैं।

साम्भली रोड स्थित राजकीय आईटीआई निसिंग के दाखिला प्रभारी सुबे सिंह चहल ने बताया कि दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 12 से 23 अगस्त तक संस्थान में मेरिट के आधार पर अपना दाखिला (पहले आओ पहले पाओ) के आधार पर करवा सकते है। लड़कियों को तकनीकी शिक्षा के प्रति आकर्षित करने की दिशा में सरकार की ओर से नई पहल की गई है, जिसके अंतर्गत आईटीआई में दाखिला लेने वाली छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के साथ साथ लड़कियों को 1000 रुपये टूल किट की सुविधा भी दी जाएगी। निसिंग संस्थान में 14 ट्रेड हैं, जिनमें आधी से ज्यादा सीटें अभी रिक्त हैं, इन पर दाखिला दिया जाएगा।

इन दस्तावेजों की जरूरत

संस्थान अनुदेशक प्रभारी सुबे सिंह चहल ने बताया कि दाखिले के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड, हरियाणा रिहायशी प्रमाणपत्र, ईमेल आईडी, आठवी, दसवी, बारहवीं योग्यता प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, बैंक अकाउंट की कॉपी व मोबाइल नंबर के साथ-साथ फैमिली आईडी अनिवार्य है।

ओपन काउंसलिंग प्रक्रिया ऐसे चलेगी

– 23 अगस्त तक : नए आवेदन फार्म भर सकेंगे, रोजाना मेरिट सूची जारी होगी, रोजाना मेरिट के आधार पर दाखिला होगा, रोजाना दस्तावेज सत्यापन के साथ फीस जमा कराने पर सीट आवंटित होंगी।

चार चरण के बाद राजकीय संस्थानों में 53 फीसदी सीटें रिक्त

आईटीआई कुल सीटें

रिक्त

करनाल

1404

630

करनाल महिला

340

173

घरौंडा

292

184

बल्ला

264

158

असंध

224

110

तरावड़ी

108

24

निसिंग

488

342

जांबा

92

60

इंद्री

128

105

युवा दिवस समारोह में गए 1200 विद्यार्थी

हरियाणा सरकार की ओर से युवा दिवस का प्रदेश स्तरीय आयोजन पंचकूला में किया गया। जिसमें जिला करनाल आईटीआई की ओर से बतौर नोडल अधिकारी राकेश भाटिया की अगुवाई में 26 बसों में आईटीआई के द्वितीय वर्ष के करीब 1200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिनमें करनाल जिले के अंतर्गत आने वाली करनाल, निसिंग, बल्ला एवं बसताड़ा आईटीआई से विद्यार्थी विशेष तौर पर शामिल रहे।

[ad_2]
Karnal News: आईटीआई संस्थानों में विद्यार्थियों के बनेंगे पासपोर्ट

Kurukshetra News: खतरे के निशान से ऊपर मारकंडा नदी Latest Haryana News

Karnal News: पुलिस की तीन बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली Latest Haryana News