{“_id”:”682ba06d79d20bf610008d0d”,”slug”:”three-accused-arrested-for-possessing-illegal-weapons-karnal-news-c-18-knl1008-650328-2025-05-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: अवैध हथियार रखने के तीन आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल। पुलिस की सीआईए-1 टीम ने दो मामलों में दो लोगों को अवैध हथियाराें समेत गिरफ्तार किया है। इंचार्ज निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि पहले मामले में आरोपी हरनूर सिंह निवासी निसिंग डेरा निसिंग को एक अवैध देशी पिस्तौल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दूसरे मामले में आरोपी गुरु सेवक निवासी गांव बांसा निसिंग को अवैध देसी पिस्तौल और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। तीसरे मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने आरोपी संदीप निवासी अशोक नगर को एक अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जिला जेल भेजा गया है। ब्यूरो
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: अवैध हथियार रखने के तीन आरोपी गिरफ्तार