[ad_1]
– ड्यूटी से घर लौटते समय गोली मारकर की थी हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी
निसिंग। अमेरिका से मोनू वर्मा का शव 24 दिन बाद मंगलवार को निसिंग स्थित घर पहुंचा और उसका अंतिम संस्कार किया गया। मोनू की 12 जुलाई की रात को अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मोनू को परिजनों ने 35 लाख रुपये कर्ज लेकर डॉन्की के जरिये अमेरिका भेजा था। वहां मोनू नौकरी करता था। 12 जुलाई को जब वह काम से घर लौट रहा था तो उसी दौरान कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से उसका शव भारत लाने की गुहार लगाई थी। मोनू का शव निसिंग पहुंचने पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मोनू के पिता पवन ने बताया कि अमेरिका में रह रहे भारतीयों की मदद से बेटे का शव निसिंग आ सका है। अंतिम संस्कार में भाजपा नेता जनक पोपली, पार्षद लब्बू, रामकुमार, रिंकू, अनिल शर्मा, पूर्व एमसी शिवकुमार आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Karnal News: अमेरिका से 24 दिन बाद घर पहुंचा मोनू का शव