– डॉ. कमल चराया से रंगदारी मांगने के मामले में आठ टीमें कर रही जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। श्री रामचंद्र मेमोरियल अस्पताल के संचालक डॉ. कमल चराया के बाद तरावड़ी के एक प्रॉपर्टी डीलर से भी रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से जुड़े बदमाश भानू राणा ने ही प्रॉपर्टी डीलर के पास विदेशी नंबर से कॉल कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। हालांकि पुलिस इस बारे में जानकारी नहीं दे रही है।
पुलिस अधिकारी भी इस मामले में कुछ नहीं कह रहे हैं। वहीं पुलिस की ओर से प्रॉपर्टी डीलर के घर पर सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। इससे अलग पुलिस ने डॉ. कमल चराया की भी सुरक्षा बढ़ा दी है, हालांकि पहले भी डॉक्टर को दो सुरक्षा कर्मी मिले हुए थे लेकिन हवाई फायर होने के बाद पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस लगातार गश्त भी कर रही है। डॉक्टर का परिवार डरा हुआ है क्योंकि बदमाश ने दो दिन का समय दिया है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
इससे अलग पुलिस की करीब आठ टीमें जांच में जुटी हैं। जिनमें सीआईए सहित साइबर सेल की भी टीम शामिल है। सभी टीमें अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही है। एक टीम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है कि बाइक सवार बदमाश कहां से आए थे और किस तरफ फरार हुए हैं। कुरुक्षेत्र पुलिस पहले से ही बदमाश भानू को लेकर जांच कर रही है।
Karnal News: अब प्रॉपर्टी डीलर से मांगी 50 लाख की रंगदारी