in

Karnal News: अब इग्नू से कर सकते हैं एमए मनोविज्ञान Latest Karnal News

[ad_1]

– दो से चार साल तक है अवधि, 14 अगस्त तक मिलेगा दाखिला

Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। अब मनोविज्ञान के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करके युवा इसमें कॉरिअर बना सकते हैं। इग्नू ने एमए मनोविज्ञान कोर्स शुरू किया है। जिसमें 14 अगस्त तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्नातक के बाद विद्यार्थी मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर सकता है। जिसकी कुल फीस 18600 और विद्यार्थी को प्रतिवर्ष 9300 रुपये जमा करने होंगे। इस पाठ्यक्रम को पूरा करने की न्यूनतम अवधि दो और अधिकतम चार वर्ष है।

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ. धर्म पाल ने बताया कि दिन-प्रतिदिन बढ़ते तनाव के कारण आजकल मनोवैज्ञानिकों की मांग काफी बढ़ रही है। कुछ विद्यालयों और महाविद्यालयों में मनोवैज्ञानिक या परामर्शदाता की नियमित व्यवस्था की जाती है। यह व्यवस्था विद्यार्थियों और अध्यापकों दोनों के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई है। अधिकतर लोकप्रिय शाखाओं के अलावा औद्योगिक और खेल मनोविज्ञान जैसे क्षेत्रों में भी नौकरी के अवसर बढ़े हैं। ये दोनों शाखाएं अब भी भारत में प्रारंभिक या मूल अवस्था में है, लेकिन इसके विकास की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने बताया कि अन्य व्यवसायों की औसत दर के समान ही तीव्र गति से मनोवैज्ञानिकों की भी मांग बढ़ रही है। स्वास्थ्य देखभाल संबंधी रोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे हैं। इसी प्रकार मनोविकार तथा आचरण संबंधी दुर्व्यवहार के उपचार के क्लीनिक भी खुलते जा रहे हैं। स्कूलों, सामाजिक सेवा की सरकारी एजेंसियों तथा प्रबंधन परामर्श सेवाओं में भी रोजगार के अनगिनत द्वारा खुल गए हैं।

सर्वेक्षण, डिजाइन, विश्लेषण और अनुसंधान के क्षेत्र में कंपनियां मनोवैज्ञानिकों की विशेषज्ञता का लाभ उठा रही है, ताकि बाजार मूल्यांकन एवं सांख्यिकीय विश्लेषण किया जा सके। इस क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं। 12वीं और अधिकांश विश्वविद्यालयों में बीए स्तर पर मनोविज्ञान विषय पढ़ाया जाता है।

[ad_2]
Karnal News: अब इग्नू से कर सकते हैं एमए मनोविज्ञान

Karnal News: पीजी में अब ओपन काउंसलिंग, आज खुलेगा पोर्टल Latest Karnal News

Karnal News: पॉलिटेक्निक में आज से ऑफलाइन काउंसलिंग शुरू Latest Karnal News