in

Karnal News: अंडरपास से निकलेगा बस अड्डे के लिए रास्ता Latest Karnal News


– एनएचएआई ने दी मंजूरी, पीडब्ल्यूडी एक माह में पूरा करेगा काम

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

घरौंडा। नए बस स्टैंड के सामने बसों के आवागमन के लिए स्थाई रास्ता बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने शनिवार को अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसों के लिए अलग से रास्ता बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी। साथ ही दुर्घटना का खतरा नहीं रहेगा।

नए बस स्टैंड के सामने बसों के आवागमन के लिए कोई स्थाई रास्ता नहीं था। बसों को अनाज मंडी के रास्ते से निकाल कर गलत दिशा में चलते हुए बस स्टैंड के अंदर बस चालक बसों को ले जाते थे। जिससे बस चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।

विधायक हरविंद्र कल्याण ने बसों के लिए अलग से रास्ता बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। बसों के लिए अलग से रास्ता बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से मंजूरी मिल गई है। जिसको लेकर विधायक शनिवार को नगर पालिका के चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

विधायक ने कहा कि बसों के नए बस स्टैंड के अंदर आवागमन के लिए सीधा रास्ता न होने से काफी दिक्कतें आ रही थी। खासकर मंडी में फसली सीजन के समय सर्विस लेन पर अंडरपास में जाम की स्थिति बन जाती थी। एनएचएआई की ओर से इसके लिए एनओसी मिल गई है। लगभग एक माह में पीडब्ल्यूडी की ओर से कार्य पूरा किया जाएगा।


Karnal News: अंडरपास से निकलेगा बस अड्डे के लिए रास्ता

Karnal News: लार्वा मिलने पर 38 को थमाया नोटिस Latest Karnal News

MEA, NSIL sign MoU to assist launch of Nepalese Munal satellite Business News & Hub

MEA, NSIL sign MoU to assist launch of Nepalese Munal satellite Business News & Hub