in

Karnal: हाईवे की तर्ज पर विकसित होगा असंध-सिरसल मार्ग, सरपट दौड़ेंगे भारी वाहन; जाम से मिलेगी निजात Latest Haryana News

Karnal: हाईवे की तर्ज पर विकसित होगा असंध-सिरसल मार्ग, सरपट दौड़ेंगे भारी वाहन; जाम से मिलेगी निजात Latest Haryana News



सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सड़कों पर गड्ढों से निजात दिलाने के साथ-साथ इनकी चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। पीडब्ल्यूडी की ओर से असंध से सिरसल मार्ग के नवनिर्माण को लेकर योजना बनाई गई है। करीब 30 किलोमीटर की इस सड़क की चौड़ाई दोगुने से ज्यादा बढ़ाई जाएगी। इसके बाद इस मार्ग पर भारी वाहन भी सरपट दौड़ सकेंगे। फिलहाल अभी सड़क की चौड़ाई कम रहने से जाम की समस्या बनी रहती है।

Trending Videos

अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में सड़क की चौड़ाई करीब चार मीटर है, जिसे भविष्य में बढ़ाकर 10 मीटर तक किया जाएगा। इस कार्य में करीब 28 करोड़ की लागत आएगी। अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेज दिया है, वहां से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण प्रस्ताव पर आगामी कार्यवाही नहीं हो पाई। ऐसे में अक्तूबर माह के माध्यम में प्रक्रिया को पूरा करके दिवाली से पहले सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने की योजना है।

इस सड़क की अभी हालत काफी खराब है। असंध से सिरसल तक जाने वाली सड़क पर करीब 35 से ज्यादा गांव लगते हैं। सड़क की चौड़ाई कम होने व दबाव ज्यादा होने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। पूरी तरह से उखड़ी सड़कों पर रोजाना कोई न कोई राहगीर हादसे का शिकार होता है। इन दिनों बरसात के कारण यहां सड़क की हालत और खराब हो गई है।

10 सड़कों का नवनिर्माण हो चुका शुरू

असंध खंड की 10 सड़कों के नवनिर्माण के कार्य को मुख्यालय से आचार संहिता लगने से पहले स्वीकृति मिल चुकी थी। ऐसे में इन पर कार्य शुरू हो चुका है। 10 सड़कों की कुल लंबाई करीब 29 किलोमीटर है। जिसके निर्माण पर करीब 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन 10 सड़कों में से दो की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। इनमें दादूपुर रोड़ान की 1.4 किलोमीटर लंबी सड़क और बसी भीर हरिजन बस्ती की सड़क शामिल है। अधिकारियों ने सर्दी से पहले इन सड़कों को दुरुस्त करने की योजना बनाई है।

जींद, कैथल और पानीपत मार्ग भी होंगे सुदृढ़

जिले को जींद, कैथल और पानीपत से जोड़ने वाले ग्रामीण मार्गों को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। इनमें दो राजमार्ग और दो एमडीआर (मेजर डिस्टिक रोड) शामिल हैं। चार सड़कों की 120 किलोमीटर लंबाई है, जिसके नवनिर्माण एवं सुंदरीकरण पर करीब 54 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। वर्तमान में राजमार्ग नंबर-11 असंध से कैथल मार्ग, सफीदों से असंध बाईपास तक, एमडीआर-115 मूनक से करनाल और एमडीआर-114 केएमएसए यानी कोहंड, मूनक, सालवन-असंध रोड की खराब हालत को दुरुस्त करने का कार्य जारी है।

अधिकारी के अनुसार

असंध-सिरसल मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने और नवनिर्माण करने की योजना है। प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। करीब 28 करोड़ रुपये की लागत से सड़क की चौड़ाई दोगुनी तक की जाएगी। चुनावों के बाद कार्य शुरू होगा। – संजीव तंवर, एसडीओ, असंध।

 


Karnal: हाईवे की तर्ज पर विकसित होगा असंध-सिरसल मार्ग, सरपट दौड़ेंगे भारी वाहन; जाम से मिलेगी निजात

​War and peace: On India and a Russia-Ukraine peace initiative  Politics & News

​War and peace: On India and a Russia-Ukraine peace initiative Politics & News

Bhiwani News: प्रशासन ने दिए मतदाता सूची से मृतकों के वोट की जांच के आदेश Latest Haryana News

Bhiwani News: प्रशासन ने दिए मतदाता सूची से मृतकों के वोट की जांच के आदेश Latest Haryana News