{“_id”:”676bf6b52d5b9191b30aa210″,”slug”:”dispute-between-two-brothers-in-karnal-police-took-away-the-body-of-the-father-from-the-crematorium-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal: दो भाइयों का हुआ विवाद, श्मशान घाट से पिता का शव उठा ले गई पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल पुलिस – फोटो : संवाद
विस्तार
करनाल के घरौंडा में शहर की भोला कॉलोनी में एक 95 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया। एक भाई ने दूसरे भाई पर हत्या करने की आशंका जताई और पिता के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। मौके पर पुलिस भी बुला ली। पोस्टमार्टम कराने के लेकर दोनों भाइयों में जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए जब शव को शमशान घाट लेकर गए तो वहां से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
Trending Videos
मृतक इंद्र सिंह 95 वर्षीय का पानीपत में पैतृक नारा गांव है। उसके तीन बेटे है। जिसमे एक बेटा पानीपत रहता है, दूसरा गांव नारा व तीसरा बेटा दलबीर सिंह शहर की भोला कॉलोनी में रहता है। बुजुर्ग इंद्र सिंह बीमार रहता था तो उसका तीसरा बेटा उसे कुछ महीने पहले घरौंडा की भोला कॉलोनी में अपने पास लेकर आया था। पुत्र दलबीर का कहना है कि वह पिता का इलाज अर्पणा अस्पताल में करा रहा था। मंगलवार को लगभग तीन बजे उसके पिता की मौत हो गई।
इसलिए बुधवार को उसका अंतिम संस्कार करना था। इसी दौरान मृतक का दूसरा बेटा जो गांव में रहता है। वह भी वहां आ गया और अंतिम संस्कार को लेकर उनका आपस में हंगामा हो गया। उस बेटे ने कहा कि वह पहले पिता के शव का पोस्टमार्टम कराएगा तभी अंतिम संस्कार होने देगा। इसके बाद लोगों ने उन दोनों भाइयों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम कराना पड़ेगा। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर गए तो दूसरे भाई ने फिर विवाद किया तो पुलिस ने शमशान घाट से शव को कब्जे में ले लिया।
अधिकारी के अनुसार
एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। दो भाइयों में संस्कार को लेकर विवाद हो गया था। इस लिए शव को पोस्टमार्टम करा दिया गया है। परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। -राजपाल, थाना प्रभारी घरौंडा।
#
[ad_2]
Karnal: दो भाइयों का हुआ विवाद, श्मशान घाट से पिता का शव उठा ले गई पुलिस