in

Karnal: डेयरी संचालक दंपती को बंधक बनाकर डकैती, दीवार फांदकर घुसे 10 बदमाश; चाकू दिखाकर ले गए नकदी-गहने Latest Haryana News

Karnal: डेयरी संचालक दंपती को बंधक बनाकर डकैती, दीवार फांदकर घुसे 10 बदमाश; चाकू दिखाकर ले गए नकदी-गहने Latest Haryana News

[ad_1]


करनाल में डकैती
– फोटो : संवाद

विस्तार


करनाल में हांसी रोड गीता कॉलोनी गली नंबर चार में सोमवार रात को बदमाशों ने डेयरी संचालक दंपती को बंधक बनाकर डकैती डाली। बदमाशों ने चाकू की नोक पर इस वारदात को अंजाम दिया। करीब 10 बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे थे। दंपती के हाथ, मुंह बांधकर बदमाशों ने घर को खंगाला और नकदी व सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना अल सुबह पुलिस को दी गई। डीएसपी राजीव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। सिटी थाना पुलिस व सीआईए की टीम भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

दहशत के दो घंटे…

संदीप गोयल ने बताया कि रात को खाना खाकर वह और उसकी पत्नी शालिनी सो गए थे। रात को करीब डेढ़ बजे उन्हें कुछ आवाज आई, पहले सोचा कि घर के पीछे की तरफ शेड पर बिल्ली कूद गई होगी लेकिन दोबारा आवाज आई। इसी दाैरान उसकी पत्नी वॉशरूम में चली गई और वह बेड से उठकर देखने लगे कि अचानक किसी ने जोर से उनके घर के दरवाजे को धक्का मारा। उसका लॉक टूट गया। घर में पांच से छह व्यक्ति घुस गए। वह उन्हें देखकर डर गया। बदमाशों ने अपने मुंह को ढका हुआ था, किसी ने मंकी कैप पहनी हुई थी तो किसी ने टोपा पहना हुआ था। सभी पतले व लंबे से थे और युवा थे। उनके हाथ में डंडे व चाकू थे।

उन्होंने चाकू उसकी गर्दन पर रख दिया और उसके कमरे में ले गए। वहां उन्होंने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसकी पत्नी भी वॉशरूम से आई तो उन्होंने उसकी पत्नी को चाकू की नोक पर ले लिया। पहले एक कमरे की अलमारी से नकदी निकाली जो करीब पांच से सात हजार रुपये थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे कमरे में जाकर अलमारी का लॉकर तोड़ा और सोने चांदी के गहने निकाल लिए। इसके बाद बदमाशों ने उसके व उसकी पत्नी के हाथ को चुन्नी व मुंह को कपड़े से बांध दिया।

इसके बाद भी बदमाशों ने उसे लात घूंसे मारे। इसके बाद बदमाशों ने कहा कि बेड पर रजाई लेकर लेट जाओ। वह जाते हुए कमरे का बाहर से लॉक लगा गए। उसने कड़ी मशक्कत से हाथ पर बंधे कपड़े को खोला और कमरे के पीछे के गेट से मेन गेट पर आया तो देखा कि एक बदमाश घर के मेन गेट को बाहर अंदर से लॉक कर दीवार कूदकर चला गया। इसके बाद उसने करीब साढ़े तीन बजे अपने पड़ोसी को जगाया और वारदात के बारे में बताया। फिर उसके पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी। बदमाश बार बार उसकी पत्नी का गला काटने की धमकी दे रहे थे। वह बहुत डरा हुआ था।

भगवान व बच्चों की कसम खाई, तब बची जान

पीड़ित ने बताया कि बदमाशों को लगा था कि उसके घर में लाखों रुपये है। उन्होंने रुपये लेने के लिए उसके साथ कई बार मारपीट की। दोनों अलमारियों के लॉकर तोड़ने के बाद भी उन्होंने कहा कि बता रुपये कहां है। उसने भगवान व बच्चों की कसम खाई कि इन दोनों अलमारी में ही रखा है जो है। इसके बाद बदमाश वहां से चले गए। संदीप ने बताया कि उसकी दो बेटियां है। एक की शादी हो चुकी है, दूसरी नोएडा में रहती है। वह अकेला ही पत्नी के साथ रहता है। उसका परिवार डरा हुआ है। उसकी पुलिस से मांग है कि उस क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए क्योंकि उनकी कॉलोनी में उनके घर से कुछ दूरी पर दो से तीन साल पहले ऐसे ही बदमाश घर में घुसे थे और गहने व नकदी लेकर फरार हो गए थे। उनकी लड़की की शादी के लिए गहने रखे हुए थे। जिन्हें बदमाश ले गए। उसकी पत्नी एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। 

फ्लाइट मोड पर लगा दिए मोबाइल

बदमाशों ने दंपती से मोबाइल लेकर फ्लाइट मोड पर लगा दिए थे और एक तौलिए में लपेटकर कमरे में रख गए थे। सुबह जब उनका अलार्म बोला तो उन्हें पता चला कि मोबाइल यहीं पर है। उन्हें आशंका है कि पांच से छह बदमाश ही घर में घुसे थे। एक दो बदमाश घर की छत पर थे तो एक दो गली में भी खड़े थे।  

पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटा लिए है। आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रही है। जल्द ही बदमाशों को काबू कर लिया जाएगा। – प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी सिटी थाना।

[ad_2]
Karnal: डेयरी संचालक दंपती को बंधक बनाकर डकैती, दीवार फांदकर घुसे 10 बदमाश; चाकू दिखाकर ले गए नकदी-गहने

आज होगा दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, दोपहर को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फेंस Politics & News

आज होगा दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, दोपहर को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फेंस Politics & News

ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर खिसका:  2016 के बाद दूसरी बार टॉप-2 से बाहर; 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारी Today Sports News

ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर खिसका: 2016 के बाद दूसरी बार टॉप-2 से बाहर; 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारी Today Sports News