[ad_1]
ईएएसआई जगपाल सिंह के अनुसार उनके पास 21 अगस्त को गांव डिंगर माजरा निवासी सोनिया से सूचना मिली थी कि उसका देवर उसके साथ झगड़ा कर रहा है। वह पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।
पुलिस पर हमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
करनाल के गांव डिंगर माजरा में लड़ाई झगड़े की सूचना पर गई डायल 112 की टीम पर आरोपी ने हमला कर दिया। आरोपियों ने मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट की और लात घूसे मारे। पुलिस कर्मचारियों पर पत्थर भी बरसाए। पुलिस कर्मचारियों की शिकायत पर घरौंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ईएएसआई जगपाल सिंह के अनुसार उनके पास 21 अगस्त को गांव डिंगर माजरा निवासी सोनिया से सूचना मिली थी कि उसका देवर उसके साथ झगड़ा कर रहा है। वह एसपीओ राजेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि सोनिया ने अपने देवर बलिंद्र पर आरोप लगाए कि वह उसके व उस परिवार के साथ मारपीट कर रहा है। इस बारे में जब व बलिंद्र से बात करने लगे तो उसने एसपीओ राजेंद्र व मेरे साथ हाथापाई की, गालियां दी और एसपीओ को बार बार जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने हम दोनों के साथ मारपीट भी की। सरकारी काम में बाधा डाली। आरोपी ने उन्हें लात घूसे मारे और गली में पड़े पत्थर उठाकर भी फेंके। उनका गिरेबान पकड़कर वर्दी भी फाड़ दी।
पुलिस कर्मचारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी मामले की जांच की जा रही है। – राजपाल, थाना प्रभारी घरौंडा
[ad_2]
Karnal: झगड़े की सूचना पर पहुंचीं डायल 112 की टीम पर किया हमला, लात-घूंसे मारे, वर्दी फाड़ी