[ad_1]
चौकीदार का शव घर से पांच एकड़ दूर कुएं में मिला
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के करनाल के मूनक क्षेत्र में गगसीना गांव में घर से पांच एकड़ दूर एक कुएं में चौकीदार का शव मिला है, जो घर के समीप ही बजरी प्लांट पर चौकीदारी करता था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मूनक पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने साक्ष्य जुटाए। परिजनों ने हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है।
गगसीना गांव निवासी 40 वर्षीय संजीत का घर गांव के समीप खेत में डेरे पर है। उसके घर के समीप ही एक बजरी प्लांट है। वहां पर वह करीब तीन साल से चौकीदारी करता था। तीन अक्तूबर की रात को वह ड्यूटी पर गया था। रात के करीब 11 बजे उसका मोबाइल बंद हो गया। परिजनों ने उसके पास कई बार फोन किया लेकिन फोन नहीं लगा।
फिर वह बजरी प्लांट पर उसे देखने गए तो वह वहां भी नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने बजरी प्लांट के मालिक से बात की तो उसने कहा कि सुबह तक वह आ जाएगा, नहीं तो पुलिस को सूचना देंगे। इसके बाद सुबह होते ही ग्रामीण संजीत की तलाश करने लगे। मृतक के भाई संदीप ने बताया कि सुबह नौ बजे वह सैकड़ों ग्रामीणों के साथ अपने भाई की तलाश करता रहा।
प्लांट के समीप कई एकड़ खेतों में ईख की फसल भी लगी है। वहां भी ग्रामीण संजीत को ढूंढते रहे। पता नहीं चलने पर उन्होंने मूनक थाना पुलिस को भी संजीत के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। शाम को करीब साढ़े पांच बजे ग्रामीणों को संजीत का शव घर से करीब पांच एकड़ दूर एक पुराने कुएं में दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
कुएं के समीप घसीटने के निशान
संदीप ने बताया कि उसका भाई संजीत घर में सबसे बड़ा था। उसके तीन बच्चों में दो लड़कियां और एक लड़का है। बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। कुएं के समीप घसीटने के निशान बने हुए है। किसी ने उसके भाई की हत्या कर उसे घसीटते हुए कुएं में फेंका है। उनकी पुलिस से मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए।
गगसीना गांव के समीप खेत में बने एक कुए में व्यक्ति का शव मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। बजरी प्लांट में यदि सीसीटीवी कैमरे लगे हैं तो उनकी भी जांच की जाएगी। – दर्शन सिंह, थाना प्रभारी मूनक।
[ad_2]
Karnal: चौकीदार का शव घर से पांच एकड़ दूर कुएं में मिला, हत्या का आरोप