Karnal: चुनावी रंजिश में एक पार्टी के समर्थक को पीटा, गांव खाली न करने की स्थिति में दी जान से मारने की धमकी Latest Haryana News
[ad_1]
“_id”:”6708ec4cde79cfda640fe42f”,”slug”:”party-supporter-was-beaten-up-due-to-election-rivalry-in-karnal-2024-10-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal: चुनावी रंजिश में एक पार्टी के समर्थक को पीटा, गांव खाली न करने की स्थिति में दी जान से मारने की धमकी”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 11 Oct 2024 02:45 PM IST
करनाल में हमलावरों ने चुनावी रंजिश के चलते बीयर की बोतल से एक पार्टी समर्थक पर वार किया और तीनों पर लात-घूसों के साथ मारपीट की। परिवार के अन्य सदस्यों के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने उनके घर में पहुंचकर हमलावरों से उन्हें छुड़वाया।
करनाल पुलिस – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
चुनावी रंजिश में एक पार्टी के 10-12 समर्थकों ने एक अन्य पार्टी के समर्थक के घर घुसकर मारपीट कर दी। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने उन्हें हमलावरों से बचाया। वहीं हमलावरों ने पीड़ितों को आगामी 10 दिनों में गांव खाली न करने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी है।
Trending Videos
राहड़ा गांव निवासी सुनील कुमार ने असंध थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है। आठ अक्तूबर को समय करीब आठ बजे चुनावी रंजिश के कारण दूसरी पार्टी के समर्थक दीपक व मन्नु ने 8-10 व्यक्तियों के साथ हथियारों से लैस होकर उनके घर में घुसकर उसके पिता सतपाल व उसके भाई दीपक व उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमलावरों ने उस पर बीयर की बोतल से वार किया और तीनों पर लात-घूसों के साथ मारपीट की। परिवार के अन्य सदस्यों के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने उनके घर में पहुंचकर हमलावरों से उन्हें छुड़वाया। हमलावर जाते हुए उसने कहा कि 10 दिन के अंदर गांव खाली कर दो नहीं तो वे उसे जान से मार देंगे। हमलावर मन्नु के हाथ में एक देसी कट्टा भी था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Karnal: चुनावी रंजिश में एक पार्टी के समर्थक को पीटा, गांव खाली न करने की स्थिति में दी जान से मारने की धमकी