in

Karnal: गीता जयंती महोत्सव देखकर लौट रहे दोस्तों की कार पलटी, एक की मौत; दो दोस्त हुए घायल Latest Haryana News

Karnal: गीता जयंती महोत्सव देखकर लौट रहे दोस्तों की कार पलटी, एक की मौत; दो दोस्त हुए घायल Latest Haryana News

[ad_1]


मृतक
– फोटो : संवाद

विस्तार


दोस्तों के साथ गीता जयंती महोत्सव देखकर लौट रहे ऑल्टो कार सवार तीन दोस्तों को एक अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे 24 वर्षीय एक दोस्त की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। घायल दोस्तों को इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Trending Videos

गांव घीड़ कुलदीप ने बताया कि उसका बेटा रवि नाई की दुकान चलाता था। वह सोमवार की शाम को अपने तीन दोस्तों के साथ कुरुक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव देखने के लिए कार में सवार होकर गया था। रात को करीब 11 बजे वह घर वापस आ रहे थे तो उनमें से एक दोस्त को रास्ते में इंद्री उतार दिया। वह अपने अन्य दो दोस्त सलारपुरा निवासी सौरभ व घीड़ निवासी रमन के साथ घर वापस आ रहा था।

जब वह रात को बड़ा गांव-इंद्री रोड पर नगला-रिंडल गांव के बीच पहुंचे तो सामने से आ रहे एक कार चालक ने उनकी कार को साइड मार दी। जिससे उनकी कार अनियंत्रित  हो गई और पलट गई। जिससे तीनों दोस्त घायल हो गए। राहगीरों ने उन तीनों घायलों को अस्पताल में पहुंचाया तो वहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। कुंजपुरा थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे कार का पता  लगाया जाएगा।

चार दिन पहले मनाया था बेटी का जन्मदिन

मृतक रवि के पिता कुलदीप ने बताया कि उसके बेटे रवि की शादी हो चुकी थी। रवि के पास  दो बच्चे है। जिनमें दो साल का लड़का और एक साल की लड़की है। चार दिन पहले ही उसने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया था। पूरा परिवार खुश था लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह खुशियां मातम में बदल जाएंगी। वहीं राहगीरों को कहना है कि सड़क में बहुत ज्यादा गड्ढे हैं, कई सालों से सड़क टूटी हुई है। इस कारण यहां अक्सर वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं या फिर दूसरे वाहनों से टकरा जाते हैं।

[ad_2]
Karnal: गीता जयंती महोत्सव देखकर लौट रहे दोस्तों की कार पलटी, एक की मौत; दो दोस्त हुए घायल

Gurugram: शहर के लाल आशुतोष ने राष्ट्रपति से प्राप्त किया सम्मान, आर्ट एंड ड्रामा में जीत चुके हैं कई अवॉर्ड  Latest Haryana News

Gurugram: शहर के लाल आशुतोष ने राष्ट्रपति से प्राप्त किया सम्मान, आर्ट एंड ड्रामा में जीत चुके हैं कई अवॉर्ड Latest Haryana News

VIDEO : फतेहाबाद में यूरिया खाद की सप्लाई आते ही पहुंचे किसान, विभाग ने 200 को बांटे आठ-आठ बैग  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में यूरिया खाद की सप्लाई आते ही पहुंचे किसान, विभाग ने 200 को बांटे आठ-आठ बैग Haryana Circle News