in

Karnal: कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में वाइट कोट सेरेमनी 14 को, तैयारियां पूरी Latest Haryana News

[ad_1]

White coat ceremony at Kalpana Chawla Government Medical College in Karnal on 14th, preparations complete

कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज
– फोटो : संवाद

विस्तार


कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज (केसीजीएमसी) में 14 अक्तूबर को वाइट कोट सेरेमनी (डब्ल्यूसीसी)आयोजित की जाएगी। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज का डीन कार्यालय पिछले करीब 15 दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ है। सेरेमनी की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस बार वाइट कोट सेरेमनी में एमबीबीएस 2024-25 बैच के 112 विद्यार्थी व उनके अभिभावक शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एमके गर्ग शिरकत करेंगे।

Trending Videos

केसीजीएमसी करनाल के डिप्टी डीन डॉ. गौरव कांबोज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में वाइट कोट सेरेमनी आयोजित की जाएगी। इसमें बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) के आठवें बैच में अब तक दाखिला ले चुके 112 विद्यार्थी व उनके अभिभावक शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि वाइट कोट सेरेमनी का मुख्य उद्देश्य मेडिकल और स्वास्थ्य-संबंधी क्षेत्रों में नए स्नातकों का स्वागत करना और उनके मेडिकल पेशे में प्रवेश का प्रतीक बनाना है।

इस समारोह में मेडिकल छात्रों को सफेद कोट पहनाया जाता है और उन्हें हिप्पोक्रेटिक शपथ पढ़ाई जाती है। यह समारोह छात्रों के डॉक्टर बनने की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। इस समारोह के माध्यम से छात्रों को चिकित्सा पेशे के पेशेवर मानकों और जिम्मेदारियों को स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया जाता है। कार्यक्रम में एकेडमी डीन डॉ. ज्योति सेठी, स्टूडेंट वेलफेयर डीन डॉ. रिचा कंसल सहित एनाटॉमी, फिजियोलॉजी व बायोकेमेस्ट्री विभागाध्यक्ष व प्रोफेसर शामिल होंगे। 

ये है हिप्पोक्रेटिक शपथ

हिप्पोक्रेटिक शपथ ऐतिहासिक रूप से चिकित्सकों द्वारा ली गई नैतिकता की शपथ है। यह यूनानी चिकित्सा ग्रंथों में सबसे व्यापक रूप से ज्ञात ग्रंथों में से एक है। अपने मूल रूप में विशिष्ट नैतिक मानकों को बनाए रखने के लिए एक नए चिकित्सक को कई उपचार देवताओं की शपथ लेने की आवश्यकता होती है।

मेडिकल कॉलेज में चल रहे ये कोर्स

एमबीबीएस

एमडी व एमएस- एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी व फोरेंसिक मेडिसिन।

डीएनबी- मेडिसिन, सर्जरी, ऐनेस्थिसिया, ओबीजी और ऑर्थो।

पैरा मेडिकल कोर्स- बीएससी एमएलटी, ऑप्टोमेट्री, ओटी, रेडियोग्राफी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, बीपीटी।

[ad_2]
Karnal: कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में वाइट कोट सेरेमनी 14 को, तैयारियां पूरी

Jind News: बाइक सवार दो युवकों ने महिला से छीना मोबाइल फोन haryanacircle.com

Sirsa News: दवा लेने के बहाने आए दो चोर, गल्ले से नकदी निकाल हुए फरार Latest Haryana News