[ad_1]
Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला
करनाल जीटी रोड पर तरावड़ी के समीप दिन दहाड़े एक कंबाइन चालक से बाइक सवार 1.20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ित फसल कटाई के रुपये ले रहा था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस जांच शुरु कर दी है। जींद के गांव पेगा निवासी कंबाइन चालक ने बताया कि वह कंबाइन चलाता है। किसानों की फसल काटकर वह महीने बाद पेमेंट लेने के लिए दोबारा किसानों के पास जाता है।
वीरवार की सुबह वह फसल कटाई की पेमेंट लेने के लिए पूजम गांव में गया था। वहां से पेमेंट लेकर वह तरावड़ी में गया। वहां उसने स्पेयर पार्ट की दुकान पर पेमेंट देनी थी। वह बाइक पर सवार होकर सर्विस लाइन पर चल रहा था। जब वह गांव तखाना के समीप पहुंचा तो रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोका और उसे बाइक से नीचे गिरा दिया। उसके कुर्ते में 1.20 लाख रुपये थे। आरोपी उसके कुर्ते की जेब फाड़कर रुपये लूट कर फरार हो गए।
अधिकारी के अनुसार
एक व्यक्ति से 1.20 लाख रुपये लूटने की सूचना मिली थी। इस मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। -नसीब सिंह, थाना प्रभारी तरावड़ी।
[ad_2]
Karnal: कंबाइन चालक से लूटे 1.20 लाख रुपये, स्पेयर पार्ट की दुकान पर देनी थी पेमेंट