{“_id”:”67c3016497d4769e430dd8b8″,”slug”:”karnal-a-quack-doctor-caught-with-mtp-kit-used-to-sell-the-kit-for-one-thousand-rupees-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal: एमटीपी किट के साथ एक झोलाछाप डॉक्टर काबू, एक हजार रुपये में बेचता था किट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
स्वास्थ्य विभाग की टीम – फोटो : संवाद
विस्तार
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबिश देकर शुक्रवार रात को एक झोलाछाप डॉक्टर को एमटीपी किट बेचते हुए शिव कॉलोनी से पकड़ा है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम ने फर्जी ग्राहक बनाया था। आरोपी एक हजार रुपये में एमटीपी किट बेचता था। टीम ने रामनगर थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। उप सिविल सर्जन व नोडल अधिकारी डॉ शीनू चौधरी ने बताया कि सीएमओ के पास शिकायत आई थी कि शिव कॉलोनी में माता मंदिर के समीप एक क्लीनक पर एमपीटी किट बिकती है।
Trending Videos
उसका वह क्लीनिक प्रवीण के नाम से है। इस शिकायत पर सीएमओ ने एक टीम का गठन किया। जिसमें उनके साथ औषधि नियंत्रण अधिकारी करनाल-द्वितीय रितु मेहला और औषधि नियंत्रण अधिकारी, करनाल-प्रथम विकास राठी भी थे। उन्होंने एक फर्जी ग्राहक बनाया और उसे 500-500 रुपये के दो नोट दिए और आरोपी प्रवीण के पास भेज दिया।
आरोपी ने एक हजार रुपये लेकर उसे एमटीपी किट दे दी है। इस दौरान तुरंत टीम ने दबिश देकर आरोपी प्रवीण को उसके क्लीनिक पर ही दबोच लिया। इसके बाद आरोपी के क्लीनिक की जांच की तो वहां पर एलोपैथिक दवाइयां मिली। जो 61 प्रकार की थी। सभी दवाइयों को कब्जे में लिया गया। आरोपी यमुना विहार का रहने वाला है। अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।
[ad_2]
Karnal: एमटीपी किट के साथ एक झोलाछाप डॉक्टर काबू, एक हजार रुपये में बेचता था किट