{“_id”:”67a1efa45143977a1401be7b”,”slug”:”action-by-anti-corruption-bureau-in-karnal-food-and-supplies-department-inspector-caught-red-handed-taking-br-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal: एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का निरीक्षक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी – फोटो : संवाद
विस्तार
करनाल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने करनाल में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक राजीव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने राशन डिपो होल्डर से खराब गेहूं बदलने की एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी।
Trending Videos
10 हजार रुपये लेते हुए पकड़ा गया आरोपी
जानकारी के अनुसार, खरखपुर गांव के राशन डिपो पर 27 जनवरी को खराब गेहूं भेजा गया था, जिसे बदलवाने के लिए आरोपी ने रिश्वत मांगी। डिपो होल्डर ने पहले 5 हजार रुपये दे दिए थे, जबकि बाकी 10 हजार रुपये की राशि मंगलवार को देते समय एसीबी ने निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया।
कुछ दिन पहले ही हुई थी नियुक्ति
आरोपी राजीव की हाल ही में कुंजपुरा ब्लॉक में नियुक्ति हुई थी। जैसे ही एसीबी को मामले की सूचना मिली, उन्होंने जाल बिछाकर अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Karnal: एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का निरीक्षक