[ad_1]
झज्जर के गांव सुंदरहटी निवासी मनीष ने बताया कि वह करनाल में नमस्ते चौक पर एक बैंक में कार्य करता है। वह जींद के गांव धिगाना निवासी प्रियंका (20) के साथ बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। प्रियंका करनाल में नर्सिंग का पेपर देने आई थी।
मृतका
– फोटो : संवाद
विस्तार
करनाल में मंगेतर के साथ नर्सिंग का पेपर देकर घर जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई। मंगेतर घायल है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। दोनों बाइक पर सवार होकर करनाल से पानीपत की ओर जा रहे थे। जीटी रोड पर कंबोपुरा के समीप एक ट्रक चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे नर्सिंग छात्रा सड़क की तरफ गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई और मंगेतर सड़क की दूसरी तरफ गिर गया। इस दौरान राहगीर मौके पर एकत्रित हो गई और घायल मंगेतर व युवती को अस्पताल में दाखिल कराया। जहां युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
नवंबर में होनी थी शादी
झज्जर के गांव सुंदरहटी निवासी मनीष ने बताया कि वह करनाल में नमस्ते चौक पर एक बैंक में कार्य करता है। वह जींद के गांव धिगाना निवासी प्रियंका (20) के साथ बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। प्रियंका करनाल में नर्सिंग का पेपर देने आई थी। प्रियंका के पिता संतराज सिंह ने बताया कि प्रियंका उसकी इकलौती बेटी थी। जिसकी सगाई करीब पांच-छह माह पहले की थी। नवंबर में शादी होने वाली थी। शादी को लेकर तैयारियां कर रहे थे।
[ad_2]
Karnal: मंगेतर के साथ जा रही युवती की सड़क हादसे में गई जान, नवंबर में होनी थी शादी; नर्सिंग की छात्रा थी मृतक