[ad_1]
नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। हरियाणा के करनाल जिले में स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा पर अब टोल टैक्स चुकाने के लिए वाहनों को रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टोल कलेक्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए यहां मल्टी लेन फ्री फ्लो सिस्टम लागू किया जा रहा है, जिसके तहत चलती गाड़ियों से ही कुछ सेकेंडों में ऑटोमैटिक टोल कट जाएगा। इस हाईटेक और मैनलेस सिस्टम को एक ताइवानी कंपनी द्वारा स्थापित किया गया है।
मल्टी लेन फ्री फ्लो सिस्टम के तहत सड़क के ऊपर अत्याधुनिक तकनीक से लैस ओवरहेड सिस्टम लगाए गए हैं। इनमें फास्टैग सेंसर, नंबर प्लेट रीडर कैमरे, लेजर कैमरे और हाई रेजोल्यूशन वीडियो रिकॉर्डर शामिल हैं। टोल प्लाजा के दोनों ओर करीब 50 मीटर की दूरी पर कुल चार ओवरहेड सिस्टम लगाए गए हैं, ताकि किसी भी वाहन की पहचान में कोई चूक न हो और हर वाहन को सिस्टम में कैप्चर किया जा सके।
जैसे ही कोई वाहन इन ओवरहेड सिस्टम के नीचे से गुजरेगा, आरएफ तकनीक के जरिए उसका फास्टैग तुरंत रीड हो जाएगा। इसके साथ ही आधुनिक कैमरे वाहन की नंबर प्लेट पढ़कर उसकी पहचान करेंगे। पहचान होते ही फास्टैग अकाउंट से टोल टैक्स अपने आप कट जाएगा। वाहन चालक को न तो रुकना पड़ेगा और न ही किसी लाइन में लगना होगा, जिससे जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
[ad_2]
Karnal:अब बिना ब्रेक लिए कटेगा टोल टैक्स, हटेंगे बूथ और बैरियर; जानें क्या है नया सिस्टम?



