करौली : जिले के सांकरवाड़ा गांव में फूड पॉइजनिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। मृत्युभोज में खाना खाने से करीब 250 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सैकड़ों लोगों को पेट दर्द, उल्टी व दस्त की शिकायत होने के बाद कुछ मरीजों को टोडाभीम अस्पताल में भर्ती करवाया गया और कुछ का घर पर ही इलाज किया जा रहा है। सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन कुछ की हालत गंभीर है।

अजमेर के अस्पताल में इलाज करवाने गई युवती से रेप, नर्सिंगकर्मी पर बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म करने का आरोपप्रशासन में हड़कंप मच गयाक्षेत्र के सांकरवाड़ा गांव में सोमवार को मृत्युभोज में खाने का प्रोग्राम था। इसमें लड्डू, पूड़ी-सब्जी और दाल की चंदिया बनाई गई थी। खाना खाने के बाद सोमवार रात को सबसे पहले मुरारी बैरवा के घर में बच्चों के उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। उन्हें टोडाभीम के अस्पताल में भर्ती कराया। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों को पेट दर्द, उल्टी व दस्त की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया। भारी संख्या में फूड पॉइजनिंग के मरीजों के एक साथ पहुंचने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अधीक्षक अमर सिंह मीणा तुरंत अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों की हालत का जायजा लिया। डॉक्टरों की एक टीम को गांव में भेजा गया, जहां सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। शाम को फिर से लोगों की तबीयत खराब होने लगी तो मेडिकल टीम वापस गांव पहुंची, जहां 50 से 60 लोगों को गंभीर हालत में ड्रिप लगाई गई।
"use strict";
var adace_load_6474c90f57a3b = function(){
var viewport = $(window).width();
var tabletStart = 601;
var landscapeStart = 801;
var tabletEnd = 961;
var content = '%3Cdiv%20class%3D%22adace_adsense_6474c90f57a0c%22%3E%3Cscript%20async%20src%3D%22%2F%2Fpagead2.googlesyndication.com%2Fpagead%2Fjs%2Fadsbygoogle.js%22%3E%3C%2Fscript%3E%0A%09%09%3Cins%20class%3D%22adsbygoogle%22%0A%09%09style%3D%22display%3Ablock%3Bwidth%3A336px%3Bheight%3A280px%3B%22%0A%09%09data-ad-client%3D%22ca-pub-9398291861582546%22%0A%09%09data-ad-slot%3D%227775363999%22%0A%09%09%0A%09%09%3E%3C%2Fins%3E%0A%09%09%3Cscript%3E%28adsbygoogle%20%3D%20window.adsbygoogle%20%7C%7C%20%5B%5D%29.push%28%7B%7D%29%3B%3C%2Fscript%3E%3C%2Fdiv%3E';
var unpack = true;
if(viewport=tabletStart && viewport=landscapeStart && viewport=tabletStart && viewport=tabletEnd){
if ($wrapper.hasClass('.adace-hide-on-desktop')){
$wrapper.remove();
}
}
if(unpack) {
$self.replaceWith(decodeURIComponent(content));
}
}
if($wrapper.css('visibility') === 'visible' ) {
adace_load_6474c90f57a3b();
} else {
//fire when visible.
var refreshIntervalId = setInterval(function(){
if($wrapper.css('visibility') === 'visible' ) {
adace_load_6474c90f57a3b();
clearInterval(refreshIntervalId);
}
}, 999);
}
})(jQuery);
Dausa News : जानलेवा इश्क़, पहले लड़की को मारी गोली, फिर खुद को किया शूट
असामाजिक तत्व की शरारत से ऐसी स्थिति पैदा हुई
कुछ ग्रामीणों की ओर से बताया जा रहा है कि खाने में किसी असामाजिक तत्व की शरारत से ऐसी स्थिति पैदा हुई है। मेहंदीपुर बालाजी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ धनंजय मीना ने बताया कि सांकरवाड़ा गांव में फूड प्वाइजनिंग का गंभीर मामला सामने आया है। काफी लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। शाम 5 बजे दोबारा कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गई। रात 12 बजे तक मेडिकल टीम वहीं थी। करीब 50 से 60 लोगों को ड्रिप लगाई जा चुकी है और 20 से 25 लोग अभी बाकी है। बीसीएमएचओ टोडाभीम को इस बारे में अवगत करा दिया गया है। जल्द ही खाने के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। इधर, बुधवार को दौसा जिला अस्पताल में भी आधा दर्जन बीमार लोग पहुंचे और उपचार कराया। ऐसे में पिछले 2 दिनों से सांकरवाड़ा गांव में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों के बीमार होने का सिलसिला जारी है।
भीलवाड़ा : फूड पॉइजनिंग से 300 लोग बीमार, पूरे गांव में अफरा तफरी मची