Rajasthan News : ट्यूशन गई छात्रा का शव किले में मिलने के मामले में गुरुवार को दूसरे दिन भी हंगामा और प्रदर्शन जारी रहा। राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को भी हिरासत में लेकर धरने में नहीं जाने दिया गया। पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने अधिकारियों से मामले की जानकारी ली और जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस से भिड़े किरोड़ी समर्थक
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी मंडरायल धरने में शामिल होने के लिए गुरुवार को निकले तो कुड़गांव के नजदीक पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान कुछ किरोड़ी समर्थक जबरन बैरिकेड तोड़कर अंदर जाने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका। पुलिसकर्मियों एवं किरोड़ी समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसी बीच सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे और अपने समर्थकों को समझाया और कुडगांव में ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने कुडगांव थाने में गिरफ्तारी भी दी। सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार करके जिले की सीमा से बाहर यानी गंगापुर रोड पर ले जाकर छोड़ दिया।
मंत्री रमेश मीणा ने ली मामले की जानकारी
किशोरी की हत्या और पिछले 2 दिनों से हो रहे धरना-प्रदर्शन को देखते हुए भरतपुर के आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा और संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा भी करौली सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा भी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री और आईजी ने करौली कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी शैलेंद्र सिंह इंदोरिया से पूरे मामले की जानकारी ली। साथ ही जिले में कानून व्यवस्था बनाने और मंडरायल मामले को लेकर चर्चा की गई। मंत्री रमेश मीणा ने पूरे मामले में शीघ्र कार्रवाई करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।
Rahul Gandhi ED Summon: ‘बीजेपी सरकार होश में आओ’ के नारे, लखनऊ से काशी तक कांग्रेस का ‘हल्लाबोल’
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
.