बीजेपी सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने करवाया समझौता
प्रशासन द्वारा बीजेपी सांसद डॉ मनोज राजोरिया के साथ हुई इस समझौता वार्ता के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन खत्म किया। समझौता होने के बावजूद भी सुबह परिजन शव लेने के लिए मंडरायल अस्पताल की मोर्चरी पर नहीं पहुंचे। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मृतका के परिजनों को ढूंढते हुए नजर आए। हालांकि, दोपहर के समय मृतका के परिजन करौली कलेक्टर के समक्ष पेश हुए और उन्होंने दोबारा पोस्टमार्टम की मांग रखी। इसके बाद कलेक्टर ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए भरतपुर से डॉक्टर्स की एक टीम को बुलाया और मंडरायल अस्पताल में छात्रा के शव का पोस्टमार्टम हुआ।
करौली में धारा 144 लागू
करौली कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी शैलेंद्र इंदोलिया मृतका के शव के साथ अंत्येष्टि स्थल तक पहुंचे और भारी पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में छात्रा के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान छात्रा के भाई ने मुखाग्नि दी। इधर, करौली कलेक्टर ने जिले में शांति व्यवस्था एवं एहतियात के तौर पर निषेधाज्ञा लगाने के आदेश जारी किए। ऐसे में अब करौली जिले में आगामी आदेश तक धारा 144 लागू रहेगी। गौरतलब है कि छात्रा की हत्या के मामले में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी गुरुवार को धरना प्रदर्शन के लिए मंडरायल जा रहे थे। लेकिन, उन्हें पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोककर गिरफ्तार कर लिया था।
सचिन पायलट का वीडियो वायरल, किसान सम्मेलन में बोले – मेरे नाम के आगे कितने पूर्व लगाएंगे
.