[ad_1]
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर के रेलवे स्टेशन चौक पर देर रात शराब के ठेके पर मामूली कहासुनी के चलते दो कावड़ियों ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि ठेके से शराब को लेते समय विवाद हुआ और तभी कांवड़ियों ने चाकू से गोदकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यमुनानगर में देर रात रेलवे स्टेशन चौक पर शराब के ठेके के बाहर मर्डर की घटना पेश आई. दो कावड़ियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि ठेके पर ही एक व्यक्ति से शराब लेते समय कहासुनी हुई और तभी एक कावडी ने चाकू निकालकर सामने वाले पर ताबड़तोड़ हमलाकर दिया. चाकू लगते ही युवक बेसुध होकर वहीं गिर गया और उसकी कुछ देर में मौत हो गई. युवक की मौत के बाद दोनों कावडी मौके से फरार हो गए.
हालांकि, जिस व्यक्ति की हत्या हुई है उसकी भी अभी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई. जबकि दूसरी तरफ शराब के ठेके पर शराब लेने आए कावड़ी कौन थे, उसके बारे में भी अभी पुलिस को सही ढंग से नहीं बता रही. हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश के लिए मौके से डीवीआर को भी कब्जे में ले लिया है. हत्याकांड में कावड़ियों का नाम आने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच करने के बाद ठेके पर काम करने वाले कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ की.
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल स्थल यमुनानगर भेज इस पूरे मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि शव की शिनाख्त के लिए भी आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
थाना शहर के एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि ठेके के पास युवक की हत्या की गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Tags: Haryana police, Kanwar yatra, Yamunanagar crime news, Yamunanagar News

FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 14:12 IST
[ad_2]
Source link