in

Kanneda का ट्रेलर रिलीज, माफिया, म्यूजिक और तबाही पर बेस्ड है क्राइम ड्रामा, देखें वीडियो Latest Entertainment News

Kanneda का ट्रेलर रिलीज, माफिया, म्यूजिक और तबाही पर बेस्ड है क्राइम ड्रामा, देखें वीडियो Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

#

Kanneda trailer out: नई टीवी सीरीज कन्नेडा का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हो गया है. सीरीज म्यूजिक, फाइनेंस और अराजकता में विस्फोटों को दर्शाती है. कहानी में निम्मा यानी परमिश को आपराधिक अंडरवर्ल्ड में धकेल दिया जा…और पढ़ें

चौंकाने वाले एक्शन और आश्चर्य से भरी हुई है Kanneda

हाइलाइट्स

  • कन्नेडा विदेशों में रहने वाले अनगिनत भारतीयों के संघर्ष और सपनों को उजागर करेगी
  • Kanneda निम्मा का किरदार रहे परमिश वर्मा
  • सीरीज में जैस्मीन बाजवा बनी हैं है निम्मा की गर्ल फ्रेंड

नई दिल्लीः चंदन अरोड़ा द्वारा निर्देशित नई टीवी सीरीज कन्नेडा का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हो गया है. 1 मिनट 45 सेकंड के वीडियो में एक भारतीय प्रवासी निम्मा को दिखाया गया है, जिसका किरदार परमिश वर्मा ने निभाया है, जिसे वैंकूवर में एक अपराध गिरोह में शामिल होकर जीवित रहना पड़ता है. 21 मार्च को प्रीमियर होने वाली JioHotstar सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब, रणवीर शौरी, अरुणोदय सिंह, आधार मलिक और जैस्मीन बाजवा भी हैं. हिंदी सीरीज के पहले ट्रेलर को देखकर निम्मा के सफर के बारे में जानने को मिला.

Kanneda में सिंगर बना माफिया
JioHotstar की अगली में म्यूजिक, फाइनेंस और अराजकता में विस्फोटों को दर्शाती है! कहानी में निम्मा को आपराधिक अंडरवर्ल्ड में धकेल दिया जाता है. सीरीज पंजाब के एक युवक की कहानी है जो अपराध की दुनिया में शामिल हो जाता है. यह सीरीज नाटकीय मोड़, चौंकाने वाले एक्शन और आश्चर्य से भरी हुई है. मालूम हो कि कन्नेडा ट्रेलर में परमिश वर्मा और अरुणोदय सिंह मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर, ट्रेलर को कैप्शन के साथ जारी किया गया है जिसमें लिखा है, ‘माफिया, संगीत, तबाही, कन्नेडा में आपका स्वागत है. 21 मार्च से शुरू हो रहे हैं सभी एपिसोड.’ जार पिक्चर्स द्वारा निर्मित थ्रिलर सीरीज, एक विदेशी देश में अपराध की एक घातक दुनिया की कहानी पेश करती है, जहां आम लोगों को सबसे अच्छे इरादों के बावजूद गुमराह किया जाता है.


निम्मा के किरदार पर परमिश वर्मा
निम्मा का किरदार निभाने वाले परमिश वर्मा ने कहा कि कन्नेडा विदेशों में रहने वाले अनगिनत भारतीयों के संघर्ष और सपनों को उजागर करेगा. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सिंगर का कहना है, ‘निम्मा की यात्रा मेरे लिए बेहद निजी है, क्योंकि कई मायनों में मैंने खुद को जीवन में एक बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस किया है. लेकिन निम्मा की दुनिया कहीं ज्यादा गहन है, जो एक चुनौतीभरा किरदार है. उसे निभाना सिर्फ एक भूमिका नहीं थी – यह एक ऐसा अवसर था जिसमें मैं खुद को पूरी तरह से उस किरदार में डुबो सकता था जिसे मैं वास्तव में जीवंत करना पसंद करता हूं. मैं अपने द्वारा निभाए जाने वाले किरदारों को अपना सब कुछ देता हूं और मैंने निम्मा को जिया और सांस ली, इतना कि मैंने कन्नड़ के बाद से कोई और अभिनय प्रोजेक्ट नहीं लिया.’

अपने रोल पर बोलीं बाजवा वर्मा
कन्नेडा में जैस्मीन बाजवा वर्मा की प्रेमिका हरलीन की भूमिका निभा रही हैं और उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में कहा, ‘कन्नडा एक ऐसी कहानी है जो महत्वाकांक्षा और उसके परिणामों की खोज करती है. हरलीन एक किरदार के रूप में पड़ोस की लड़की है जो निम्मा से प्यार करती है और जब तक चीजें गलत मोड़ नहीं ले लेतीं, तब तक वो उसके सफर में उसका साथ देती है. हरलीन का किरदार सरल लगता है, लेकिन उसकी अपनी जटिलताएं और संघर्ष हैं जिनसे वो लड़ती है. ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव था.’

मोहम्मद जीशा ने कन्नेडा की दुनिया को बताया क्रूर
मोहम्मद जीशान अय्यूब अपनी भूमिका के बारे में कहते हैं कन्नेडा की दुनिया क्रूर है, और उनका किरदार निम्मा की यात्रा के लिए महत्वपूर्ण है. भावना और तीव्रता की एक जबरदस्त मात्रा कहानी में व्याप्त है. परमिश और बाकी क्रू के साथ मिलकर काम करना एक खुशी की बात थी; उन्हें कोई संदेह नहीं है कि दर्शक उनके द्वारा बनाए गए तनाव और नाटक के जटिल जाल का आनंद लेंगे.

homeentertainment

Kanneda का ट्रेलर रिलीज, माफिया, म्यूजिक और तबाही पर बेस्ड है क्राइम ड्रामा

[ad_2]
Kanneda का ट्रेलर रिलीज, माफिया, म्यूजिक और तबाही पर बेस्ड है क्राइम ड्रामा, देखें वीडियो

चंडीगढ़ में 30 साल पुराने केस में भगोड़ा गिरफ्तार:  घर में घुसकर की थी मारपीट; चेक बाउंस मामले में फरार 2 अन्य काबू – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 30 साल पुराने केस में भगोड़ा गिरफ्तार: घर में घुसकर की थी मारपीट; चेक बाउंस मामले में फरार 2 अन्य काबू – Chandigarh News Chandigarh News Updates

North Korea has opened its doors to a group of international travellers for the first time in years Today World News

North Korea has opened its doors to a group of international travellers for the first time in years Today World News