in

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने की मुंबई में करोड़ों रुपये की लैंड डील, खोलने वाली हैं अपना ऑफिस Business News & Hub

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने की मुंबई में करोड़ों रुपये की लैंड डील, खोलने वाली हैं अपना ऑफिस Business News & Hub

[ad_1]

Property in Mumbai: बॉलीवुड अभिनेत्री और लोकसभा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुंबई में एक बड़ी लैंड डील की है. उन्होंने मुंबई के पॉश इलाकों में से एक अंधेरी में लगभग 1.56 करोड़ रुपये में यह सौदा किया है. यहां पर वह अपना ऑफिस खोलने वाली हैं. कंगना रनौत ने यह डील 23 अगस्त को की और इसके लिए 9,37,500 रुपये स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है. 

2026 में होगा पूरा प्रोजेक्ट, 407 स्क्वायर फीट है जगह  

कंगना रनौत ने ऑफिस के लिए अंधेरी वेस्ट में जो जगह खरीदी है, वह 407 स्क्वायर फीट की है. रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट के अनुसार, प्रॉपस्टैक ने दावा किया है कि कंगना रनौत द्वारा खरीदी गई जगह आर्क वन ऑफिस कॉम्प्लेक्स में होगी. इसे चंद्र गुप्ता एस्टेट्स द्वारा विकसित किया गया है. महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (MahaRERA) में इसका रजिस्ट्रेशन अक्टूबर, 2022 का है. यह प्रोजेक्ट 2026 में पूरा होने वाला है. 

अमिताभ बच्चन खरीद चुके हैं 100 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी 

हाल के कुछ दिनों में बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा मुंबई में जमीनों के बड़े सौदे किए हैं. इन लोगों ने रेजिडेंशियल से लेकर कॉमर्शियल प्रॉपर्टी तक में अपना पैसा डाला है. इनमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), अजय देवगन (Ajay Devgn), सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शामिल हैं. अमिताभ बच्चन तो एक साल में लगभग 100 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं. उन्होंने अयोध्या के अलावा अलीबाग में भी जमीन खरीदी है. मुंबई में हर साल प्रॉपर्टी के दाम 6 से 8 फीसदी बढ़ जा रहे हैं इसलिए कई फ़िल्मी सितारे भी अब इसमें जमकर पैसा लगा रहे हैं. इससे उन्हें मोटा किराया भी मिल जाता है. 

बांद्रा स्थित बंगले का कुछ हिस्सा 2020 में तोड़ दिया था

मनी कंट्रोल ने इस लैंड डील के बारे में कंगना रनौत की टीम से संपर्क करने की कोशिश की है. मगर, अभी तक उन्होंने इस सौदे की पुष्टि नहीं की है. कंगना रनौत ने पिछले साल एक इंटरव्यू में कहा था कि बीएमसी ने उनका बांद्रा के पाली हिल स्थित बंगले का कुछ हिस्सा 2020 में तोड़ दिया था. इसके लिए उन्होंने मुआवजे की मांग की थी. मगर, अब उन्हें यह मुआवजा नहीं चाहिए. कंगना रनौत फिल्मों में अपना कैरियर बनाने के बाद अब हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद हैं. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को हराया था, जो कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं.

ये भी पढ़ें 

Unified Pension Scheme: वापस नहीं ली जाएगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम, ट्रेड यूनियन के विरोध पर आ गया जवाब

[ad_2]
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने की मुंबई में करोड़ों रुपये की लैंड डील, खोलने वाली हैं अपना ऑफिस

PM Sharif reiterates unwavering resolve of his govt to root out terrorism from Pakistan Today World News

PM Sharif reiterates unwavering resolve of his govt to root out terrorism from Pakistan Today World News

Iran’s supreme leader opens door to negotiations with United States over Tehran’s nuclear program Today World News

Iran’s supreme leader opens door to negotiations with United States over Tehran’s nuclear program Today World News