Kaithal News: हैफेड देगा पैकिंग और बीज केंद्र की सौगात


कैथल। जिले को हैफेड दो बड़ी सौगात देने जा रही है। इसके तहत जींद रोड पर स्थित हैफेड के गोदाम में पैकिंग केंद्र व प्यौदा रोड पर स्थित गोदाम में बीज उत्पादन केंद्र बनाए जाने का फैसला लिया गया है। शनिवार को हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने अन्य अधिकारियों के साथ दोनों जगहों का दौरा किया।

जींद रोड पर स्थित हैफेड के गोदामों में एक अत्याधुनिक पैकिंग सेंटर बनाया जाएगा। इसमें दालों, मसालों, चावल व अनाज सहित ड्राई फ्रूट संबंधी उत्पादों की प्रोसेसिंग करके उनकी अत्याधुनिक पैकिंग करते हुए स्थानीय स्तर के प्रयोग के साथ-साथ राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रयोग के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस केंद्र को विदेशों से आने वाले खरीदारों को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया जाएगा। इसमें मसालों की लगभग सभी किस्मों, दालों, ड्राई फ्रूट्स की उच्च गुणवत्ता के साथ हैफेड पैकिंग करेगी।

इसके अलावा प्यौदा रोड पर स्थित हैफेड के जीर्ण-शीर्ण हालत में पड़े गोदामों में अत्याधुनिक बीज केंद्र बनाया जाएगा। इस बीज केंद्र में गेहूं व धान की उच्च गुणवत्ता वाली किस्मों के बीच तैयार किए जाएंगे। इसके लिए किसानों से अनुबंध करके उत्पादन लिया जाएगा। इसके बाद उसे इस बीज में प्रोसेस करते हुए किसानों को उचित दामों पर इन दोनों फसलों के बीज मुहैया करवाए जाएंगे।

शनिवार को हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने हैफेड के अधीक्षक अभियंता विकास मलिक व जेई रमन सहित जिला प्रबंधक सुरेश कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ दोनों ही जगहों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन दोनों ही केंद्रों को उत्कृष्ट तरीके से तैयार किया जाए। उनके साथ इंस्पेक्टर पवन कुमार, संजीव ढुल मौजूद रहे।

जिला प्रबंधक सुरेश कुमार हैफेड के अधीक्षक अभियंता विकास मलिक, जेई रमन ने बताया कि हैफेड जिला कार्यालय के निकट स्थित गोदामों में प्रोसेसिंग एवं पैकिंग केंद्र बनाया जाएगा। प्यौदा रोड पर स्थित गोदामों में बीज केंद्र बनाया जाएगा। वहीं पैकिंग केंद्र में मसालों, दालें, तेल व ड्राई फ्रूट की प्रोसेसिंग करके उनकी पैकिंग की जाएगी।

.


What do you think?

सोनीपत में अनियंत्रित कार नहर में गिरी: गेस्ट टीचर की मौत, पति व दो बच्चे सुरक्षित

Gurugram News: कुक की तलाश में उत्तराखंड रवाना हुई पुलिस