Kaithal News: सड़कों पर अतिक्रमण न कर सकेंगे दुकानदार


कैथल। शहर की तंग सड़कों पर अब दुकानदार अतिक्रमण नहीं कर सकेंगे। यातायात पुलिस जल्द ही लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर सड़कों पर पीली पट्टियां लगवाएगी। ये पट्टियां दुकानों के बाहर लगाई जाएंगी। अगर फिर भी किसी दुकानदार ने पट्टी से बाहर सड़क पर सामान रखा तो वह जब्त किया जाएगा। पहले दुकानदारों को नियम के बारे में समझाया जाएगा कि अपना सामान पट्टी से बाहर निकालकर सड़क पर न रखें। अगर फिर भी किसी ने नियम को नहीं माना तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

भीड़भाड़ और वाहनों की ज्यादा आवाजाही वाले स्थानों को दी जाएगी प्राथमिकता

पीली पट्टियां लगाने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों और जहां से वाहनों की आवाजाही ज्यादा होती है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। जहां सड़कें अतिक्रमण के कारण तंग या संकरी हो रही हैं, वहां भी पीली पट्टी लगाई जाएंगी। पुलिस की ओर से समय-समय पर संबंधित नियम को लेकर विभिन्न स्थानों पर जाकर पड़ताल भी की जाएगी कि सभी जगह इसका पालन हो रहा या नहीं।

शहर के मुख्य बाजार में प्रवेश करने वाले लगभग सभी रास्तों, छात्रावास रोड, पुराना बस स्टैंड, जींद रोड पर भगत सिंह चौक सब्जी मंडी और अन्य कई स्थानों पर दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सडक़ पर सामान रखा है। इन स्थानों पर अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। सामान के कारण वाहनों को वहां से निकलने के लिए पर्याप्त रास्ता नहीं मिली पाता है। ऐसे में वाहन चालकों को काफी इंतजार करना पड़ता है। कई बार तो जाम आधे-आधे घंटे तक लगा

रहता है।

यातायात थाना एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बातचीत की है। जल्द ही सड़कों पर पट्टियां लगाने का काम शुरू करने का प्रयास है। पट्टी लगने के बाद अगर किसी दुकानदार ने नियमों की अवहेलना की तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर रखे सामान का जब्त किया जाएगा।

.


What do you think?

Jhajjar-Bahadurgarh News: पीएम स्वनिधि योजना …छह टीमें करेंगी शहर के स्ट्रीट वेंडरों का सर्वे

मैं परिवार की सेवा करना चाहता था, वो फोन करती है कि मरता क्यों नहीं… चाचा को वीडियो भेज युवक ने लगाया फंदा