Kaithal News: शहर में शहीद स्मारक तो बने पर सुध लेने वाला कोई नहीं


कैथल। वीरवर को शहीदी दिवस है और इस दिन भारत माता के तीन लालों ने अपनी जान देकर देश की आजादी के संघर्ष में नई इबारत लिखी थी। इन शहीदों के नाम से शहर में अनेक स्थल तो बनाए हैं, लेकिन शासन-प्रशासन इनकी सुध नहीं ले रहा है। शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर इन स्मारकों की सुध ली गई तो कई बेहाल मिले।

पार्क रोड के साथ बने हरियाणा शहीद स्मारक पर सफाई का अभाव है। स्मारक पर शहीदों के नाम से लगाई गई कई लाइटें टूट चुकी हैं। जो मौजूद हैं, उनमें से भी कई जलती नहीं हैं। स्मारक पर बनाए गए कृत्रिम पेड़ के बिल्कुल नीचे कचरा फैला हुआ है। शहर की सामाजिक संस्थाएं तो समय-समय पर इसकी सफाई करवाती रहती हैं, लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। फर्श और पत्थर भी कई जगह से टूटा हुआ है।

लाला लाजपत राय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थापित लाला जी की प्रतिमा के आसपास फर्श पर तो सफाई दिखी, लेकिन प्रतिमा पर लगाया पत्थर टूटा हुआ है। नियमित सफाई न होने के कारण प्रतिमा पर धूल चढ़ी हुई है। देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे पिछले लंबे समय से इस पर पेंट तक नहीं किया गया है।

शहीद उधम सिंह पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा सही स्थिति में है। पार्क होने के कारण यहां सुबह और शाम के समय लोग घूमने के लिए आते हैं। इसके चलते यहां सफाई का कार्य नियमित हो रहा है। पार्क में लगी घास समय पर कटाई न होने के कारण बड़ी हो चुकी है। लाइटों की व्यवस्था सही नहीं है।

शहीद स्मारक पर सफाई करने पहुंचे बजरंग दल के युवा मुकेश ने बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर स्मारकों की सफाई और देखरेख का कार्य कर रही हैं। संबंधित अधिकारियों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए और उनका रखरखाव सही तरीके से करवाना चाहिए।

पंजाबी सभा के सदस्य कमल मनचंदा ने कहा कि वैसे तो शहीदों के स्मारकों की देखभाल हरेक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेवारी है, लेकिन प्रशासन भी यह कार्य समय अनुसार करवाए। ये स्मारक हमारे बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इनका संरक्षण जरूरी है।

नगर परिषद ईओ कुलदीप मलिक ने कहा कि शहर में शहीद स्मारकों की उचित देखरेख की जाती है। हाल ही में शहीद उधम सिंह पार्क में मरम्मत के लिए टेंडर लगाया था। जहां थोड़ी बहुत कमी होगी, उसे दुरुस्त करवाया जाएगा।

.


What do you think?

RTH के विरोध में जयपुर में JCB लेकर सड़क पर उतरे डॉक्टर, जोधपुर में रेजीडेंट डॉक्टर्स को बर्खास्तगी की चेतावनी

Ambala News: सड़क हादसे में महिला की मौत