Kaithal News: शपथग्रहण के साथ अब विकास की आस


15-कैथल। शपथ लेते जिला परिषद वार्ड न. 15 से मुनीष शर्मा।

15-कैथल। शपथ लेते जिला परिषद वार्ड न. 15 से मुनीष शर्मा।
– फोटो : Kaithal

ख़बर सुनें

कैथल। पंचायत चुनाव में चयनित प्रतिनिधियों को शनिवार को अधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। जिला परिषद सदस्यों को लघु सचिवालय में डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने, ब्लॉक समिति सदस्यों को बीडीपीओ कार्यालयों में व सरपंच व पंचों को गांवों में संबंधित ग्राम सचिवों ने एक-एक कर पद एवं कर्तव्य-निष्ठा की शपथ दिलवाई।
लघु सचिवालय में डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने जिला परिषद के वार्ड नंबर-एक से संजीव कुमार, वार्ड नंबर-दो से दीपक मलिक, वार्ड नंबर-तीन से रूमिला ढुल, वार्ड नंबर-चार से दिलबाग, वार्ड नंबर-पांच से कमलेश रानी, वार्ड नंबर-छह से अमरजीत, वार्ड नंबर-सात से कमलेश रानी, वार्ड नंबर-आठ से ममता रानी, वार्ड नंबर-नौ से देवेंद्र शर्मा, वार्ड नंबर-10 से सोनिया, वार्ड नंबर-11 से विक्रमजीत, वार्ड नंबर-12 से नेहा तंवर, वार्ड नंबर-13 से कर्मबीर सिंह, वार्ड नंबर-14 से पिंकी रानी, वार्ड नंबर-15 से मुनीष शर्मा, वार्ड नंबर-16 से रीतू कुमारी, वार्ड नंबर-17 से राकेश कुमार, वार्ड नंबर-18 से मनेजर, वार्ड नंबर-19 से बलजीत कौर, वार्ड नंबर-20 से सुरजीत कौर, वार्ड नंबर-21 से बलवान सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह को पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इसके बाद पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने अपना संदेश दिया। शपथ ग्रहण के बाद डीसी डा. संगीता तेतरवाल ने अपने संदेश में कहा कि वार्ड के लोगों ने आप पर विश्वास किया है, उस विश्वास पर खरा उतरने का काम करें। भेदभाव से ऊपर उठकर विकास के कार्यों को आपसी सहमति के साथ पूरा करें। पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों का प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा। जिला प्रशासन सहयोग और मार्ग दर्शन के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
डीसी ने कहा कि वार्ड में बिना भेदभाव के विकास करवाएं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं। इस अवसर पर डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह सहित पार्षदों के परिजन भी मौजूद थे। जिले में सभी सात ब्लॉकों में कुल 153 ब्लॉक समिति सदस्यों, 277 सरपंचों व 2814 पंचायत सदस्यों ने शपथ ली।
सात साल पति ने तो अब पत्नी करेंगी सेवा
वार्ड 12 से कड़ा मुकाबला जीतकर आई नेहा तंवर ने कहा कि उनके पति ने सात साल तक कड़ी मेहनत कर जनता का विश्वास जीता। अब वे अपने पति व वार्डवासियों के मार्गदर्शन में विकास कार्य करवाएंगी। मुख्यत: पानी की निकासी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में काम करेंगे। वार्ड के सभी गांवों में मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी। जनसमस्याएं खत्म की जाएंगी।
सौर ऊर्जा से संचालित लाइटें लगवाएंगे
फतेहपुर पूंडरी में वार्ड नौ से चुने गए देवेंद्र शर्मा ने कहा कि वार्ड के सभी गांवों में सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली लाइटें लगवाने, साफ-सफाई, पानी की निकासी जैसे काम करवाने के साथ-साथ बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर काम करेंगे। देवेंद्र शर्मा ज्योतिष का काम करते हैं और पूंडरी में माता मनसा देवी मंदिर के पुजारी हैं।
सीसीटीवी कैमरे लगवाना होगी प्राथमिकता
पार्षद मुनीष शर्मा ने कहा कि वार्ड के सभी गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही पानी की निकासी व स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करेंगे।

कैथल। पंचायत चुनाव में चयनित प्रतिनिधियों को शनिवार को अधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। जिला परिषद सदस्यों को लघु सचिवालय में डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने, ब्लॉक समिति सदस्यों को बीडीपीओ कार्यालयों में व सरपंच व पंचों को गांवों में संबंधित ग्राम सचिवों ने एक-एक कर पद एवं कर्तव्य-निष्ठा की शपथ दिलवाई।

लघु सचिवालय में डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने जिला परिषद के वार्ड नंबर-एक से संजीव कुमार, वार्ड नंबर-दो से दीपक मलिक, वार्ड नंबर-तीन से रूमिला ढुल, वार्ड नंबर-चार से दिलबाग, वार्ड नंबर-पांच से कमलेश रानी, वार्ड नंबर-छह से अमरजीत, वार्ड नंबर-सात से कमलेश रानी, वार्ड नंबर-आठ से ममता रानी, वार्ड नंबर-नौ से देवेंद्र शर्मा, वार्ड नंबर-10 से सोनिया, वार्ड नंबर-11 से विक्रमजीत, वार्ड नंबर-12 से नेहा तंवर, वार्ड नंबर-13 से कर्मबीर सिंह, वार्ड नंबर-14 से पिंकी रानी, वार्ड नंबर-15 से मुनीष शर्मा, वार्ड नंबर-16 से रीतू कुमारी, वार्ड नंबर-17 से राकेश कुमार, वार्ड नंबर-18 से मनेजर, वार्ड नंबर-19 से बलजीत कौर, वार्ड नंबर-20 से सुरजीत कौर, वार्ड नंबर-21 से बलवान सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह को पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इसके बाद पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने अपना संदेश दिया। शपथ ग्रहण के बाद डीसी डा. संगीता तेतरवाल ने अपने संदेश में कहा कि वार्ड के लोगों ने आप पर विश्वास किया है, उस विश्वास पर खरा उतरने का काम करें। भेदभाव से ऊपर उठकर विकास के कार्यों को आपसी सहमति के साथ पूरा करें। पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों का प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा। जिला प्रशासन सहयोग और मार्ग दर्शन के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

डीसी ने कहा कि वार्ड में बिना भेदभाव के विकास करवाएं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं। इस अवसर पर डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह सहित पार्षदों के परिजन भी मौजूद थे। जिले में सभी सात ब्लॉकों में कुल 153 ब्लॉक समिति सदस्यों, 277 सरपंचों व 2814 पंचायत सदस्यों ने शपथ ली।

सात साल पति ने तो अब पत्नी करेंगी सेवा

वार्ड 12 से कड़ा मुकाबला जीतकर आई नेहा तंवर ने कहा कि उनके पति ने सात साल तक कड़ी मेहनत कर जनता का विश्वास जीता। अब वे अपने पति व वार्डवासियों के मार्गदर्शन में विकास कार्य करवाएंगी। मुख्यत: पानी की निकासी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में काम करेंगे। वार्ड के सभी गांवों में मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी। जनसमस्याएं खत्म की जाएंगी।

सौर ऊर्जा से संचालित लाइटें लगवाएंगे

फतेहपुर पूंडरी में वार्ड नौ से चुने गए देवेंद्र शर्मा ने कहा कि वार्ड के सभी गांवों में सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली लाइटें लगवाने, साफ-सफाई, पानी की निकासी जैसे काम करवाने के साथ-साथ बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर काम करेंगे। देवेंद्र शर्मा ज्योतिष का काम करते हैं और पूंडरी में माता मनसा देवी मंदिर के पुजारी हैं।

सीसीटीवी कैमरे लगवाना होगी प्राथमिकता

पार्षद मुनीष शर्मा ने कहा कि वार्ड के सभी गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही पानी की निकासी व स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करेंगे।

.


What do you think?

Kaithal News: वार्ड आठ व नौ के पार्षदों को दोबारा दिलवाई शपथ

Yamuna Nagar News: पंचायती जमीन से पेड़ काटकर चोरी करने का आरोप