Kaithal News: वार्ड आठ व नौ के पार्षदों को दोबारा दिलवाई शपथ


ख़बर सुनें

कैथल। लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कई पार्षद शपथ की लाइनें ठीक से नहीं पढ़ पाए। डीसी ने उन्हें बीच में टोकते हुए शपथ पूरी करवाई। वहीं वार्ड आठ व नौ के पार्षदों को दोबारा से शपथ दिलवाई।
लघु सचिवालय स्थित सभागार में सबसे पहले वार्ड एक से जिला पार्षद ने शपथ ग्रहण की। उन्हें वैमनस्य व अंत:करण जैसे शब्दों के उच्चारण में कठिनाई आई। इसके बाद कई पार्षद भी अंत:करण जैसे शब्दों पर अटकते हुए सुनाई दिए। सबसे ज्यादा स्पष्ट एवं ऊंची आवाज में वार्ड सात से पार्षद बनीं गांव देवबन की बेटी कमलेश ने शपथ ग्रहण की। उनके उच्चारण में भी कोई कमी नहीं रही।
इसके बाद वार्ड आठ व वार्ड नौ के पार्षदों ममता रानी व देवेंद्र शर्मा ने शपथ ग्रहण की। डीसी डा. संगीता तेतरवाल ने दोनों को बीच में टोकते हुए कहा कि आपने शपथ ठीक से ग्रहण नहीं की इसीलिए दोनों दोबारा से शपथ ग्रहण करें। उन्हें दूसरी बार शपथ ग्रहण करवाई। इसके बाद वार्ड 11 से पार्षद विक्रमजीत को भी डीसी ने दो बार शपथ ग्रहण के दौरान ठीक उच्चारण के लिए टोका। इसके बाद वार्ड 14 की पाष्ज्र्ञद को भी डीसी ने दो बार बीच में टोका। वहीं पार्षद बलजीत कौर की पूरी शपथ डीसी ने खुद पढक़र ग्रहण करवाई। वहीं वार्ड 20 से पार्षद सुरजीत कौर भी शपथ पूरी ठीक ढंग से नहीं पढ़ पाईं। उन्हें भी डीसी ने पढ़कर शपथ ग्रहण करवाई।

कैथल। लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कई पार्षद शपथ की लाइनें ठीक से नहीं पढ़ पाए। डीसी ने उन्हें बीच में टोकते हुए शपथ पूरी करवाई। वहीं वार्ड आठ व नौ के पार्षदों को दोबारा से शपथ दिलवाई।

लघु सचिवालय स्थित सभागार में सबसे पहले वार्ड एक से जिला पार्षद ने शपथ ग्रहण की। उन्हें वैमनस्य व अंत:करण जैसे शब्दों के उच्चारण में कठिनाई आई। इसके बाद कई पार्षद भी अंत:करण जैसे शब्दों पर अटकते हुए सुनाई दिए। सबसे ज्यादा स्पष्ट एवं ऊंची आवाज में वार्ड सात से पार्षद बनीं गांव देवबन की बेटी कमलेश ने शपथ ग्रहण की। उनके उच्चारण में भी कोई कमी नहीं रही।

इसके बाद वार्ड आठ व वार्ड नौ के पार्षदों ममता रानी व देवेंद्र शर्मा ने शपथ ग्रहण की। डीसी डा. संगीता तेतरवाल ने दोनों को बीच में टोकते हुए कहा कि आपने शपथ ठीक से ग्रहण नहीं की इसीलिए दोनों दोबारा से शपथ ग्रहण करें। उन्हें दूसरी बार शपथ ग्रहण करवाई। इसके बाद वार्ड 11 से पार्षद विक्रमजीत को भी डीसी ने दो बार शपथ ग्रहण के दौरान ठीक उच्चारण के लिए टोका। इसके बाद वार्ड 14 की पाष्ज्र्ञद को भी डीसी ने दो बार बीच में टोका। वहीं पार्षद बलजीत कौर की पूरी शपथ डीसी ने खुद पढक़र ग्रहण करवाई। वहीं वार्ड 20 से पार्षद सुरजीत कौर भी शपथ पूरी ठीक ढंग से नहीं पढ़ पाईं। उन्हें भी डीसी ने पढ़कर शपथ ग्रहण करवाई।

.


What do you think?

Hisar News: वूमन हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का विजेता बना कैथल, रनरअप हिसार साई

Kaithal News: शपथग्रहण के साथ अब विकास की आस