Kaithal News: राजनीति को नई दिशा देगा भगवान परशुराम महाकुंभ


सांसद कार्तिक शर्मा, रेसलर योगेश्वर दत्त को पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते लोग। संवाद

सांसद कार्तिक शर्मा, रेसलर योगेश्वर दत्त को पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते लोग। संवाद
– फोटो : Kaithal

ख़बर सुनें

कैथल। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्य पहलवान योगेश्वर दत्त शनिवार को करनाल के सेक्टर 12 में 11 दिसंबर को होने वाले भगवान परशुराम महाकुंभ के लिए न्योता देने के लिए कैथल की ब्राह्मण धर्मशाला में पहुंचे। सीवन गेट की जिला सर्व ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोगों ने दोनों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। दोनों ने सबसे पहले धर्मशाला के मंदिर में जाकर भगवान परशुराम के आगे शीश नवाया। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि 11 दिसंबर को करनाल में होने वाला भगवान परशुराम महाकुंभ प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे। समाज के सांसद, मंत्री व विधायक भी शिरकत करेंगे।
ओलंपिक महासंघ के सदस्य पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि मौजूदा सरकार प्रदेश में ब्राह्मण समाज के हित में काम कर रही है। हमें भी सरकार के हाथ मजबूत करने चाहिए। करनाल में आयोजित महाकुंभ ब्राह्मणों के लिए शक्ति प्रदर्शन होगा। इसलिए इसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें। इसके बाद दोनों शहीद विकास भारद्वाज की स्मारक पर गए और पुष्प अर्पित किए। यहां पर जिला सर्व ब्राह्मण सभा के प्रधान विक्की शर्मा, सतबीर बाबा लदाना, सुभाष शर्मा, दिनेश वत्स, राजू डोहर, कर्मवीर शर्मा खुराना, हरिओम शर्मा, सुरेश बजरंगी ने उनका स्वागत किया। समाज की ओर से सांसद कार्तिकेय शर्मा और योगेश्वर दत्त को पगड़ी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित जिला पार्षद देवेंद्र शर्मा पुजारी, मनीष फरल और नगर पार्षद प्रवेश शर्मा को सांसद कार्तिकेय ने भगवान परशुराम का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।

कैथल। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्य पहलवान योगेश्वर दत्त शनिवार को करनाल के सेक्टर 12 में 11 दिसंबर को होने वाले भगवान परशुराम महाकुंभ के लिए न्योता देने के लिए कैथल की ब्राह्मण धर्मशाला में पहुंचे। सीवन गेट की जिला सर्व ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोगों ने दोनों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। दोनों ने सबसे पहले धर्मशाला के मंदिर में जाकर भगवान परशुराम के आगे शीश नवाया। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि 11 दिसंबर को करनाल में होने वाला भगवान परशुराम महाकुंभ प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे। समाज के सांसद, मंत्री व विधायक भी शिरकत करेंगे।

ओलंपिक महासंघ के सदस्य पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि मौजूदा सरकार प्रदेश में ब्राह्मण समाज के हित में काम कर रही है। हमें भी सरकार के हाथ मजबूत करने चाहिए। करनाल में आयोजित महाकुंभ ब्राह्मणों के लिए शक्ति प्रदर्शन होगा। इसलिए इसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें। इसके बाद दोनों शहीद विकास भारद्वाज की स्मारक पर गए और पुष्प अर्पित किए। यहां पर जिला सर्व ब्राह्मण सभा के प्रधान विक्की शर्मा, सतबीर बाबा लदाना, सुभाष शर्मा, दिनेश वत्स, राजू डोहर, कर्मवीर शर्मा खुराना, हरिओम शर्मा, सुरेश बजरंगी ने उनका स्वागत किया। समाज की ओर से सांसद कार्तिकेय शर्मा और योगेश्वर दत्त को पगड़ी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित जिला पार्षद देवेंद्र शर्मा पुजारी, मनीष फरल और नगर पार्षद प्रवेश शर्मा को सांसद कार्तिकेय ने भगवान परशुराम का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।

.


What do you think?

Kaithal News: वार्ड आठ व नौ के पार्षदों को दोबारा दिलवाई शपथ

Yamuna Nagar News: पंचायती जमीन से पेड़ काटकर चोरी करने का आरोप