Kaithal News: नहीं मिल रही यूरिया खाद, किसान परेशान


22-ढांड। चंदलाना यूरिया खाद के लिए लगी किसानों की लंबी लाइन

22-ढांड। चंदलाना यूरिया खाद के लिए लगी किसानों की लंबी लाइन
– फोटो : Kaithal

ख़बर सुनें

ढांड। यूरिया खाद की किल्लत से परेशान होकर किसान भटकते फिर रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही। किसानों का कहना है कि हाथों में पैसे होने के बावजूद यूरिया खाद नहीं मिल रही है। मंगलवार को चंदलाना सोसायटी में जैसे ही यूरिया खाद होने की सूचना मिली तो सुबह सात बजे ही किसान लाइनों में लग गए। जब तक सोसायटी के कर्मचारी पहुंचे, तब तक सैकड़ों की संख्या में किसान लाइनों में खड़े हो गए।
सोसायटी के सेल्समैन जसमहिंद्र ने बताया कि उनके पास 450 बैग यूरिया खाद के पहुंचे हैं। जो किसान लाइनों में खड़े हैं उन्हें प्रत्येक को यूरिया दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाइन में खड़े जिस किसान के पास सोसायटी की पास बुक है और उसका लेन देन सही है। उसे 10 बैग के हिसाब से दिए जाएंगे। जिन किसानों के पास पासबुक नहीं है उनको 2-2 बैग नकद राशि में दिए जाएंगे। यूरिया के लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों को मांग भेजी हुई है। जैसे ही अगली गाड़ी आएगी उसी हिसाब से किसानों को वितरित कर दी जाएगी।
किसान ईश्वर, सुभाष चंद व मोहन लाल ने बताया कि जरूरत 20 की मिले 10 बैग, पूर्ति कब और कहां से होगी। पहले डीएपी के लिए भटकना पड़ा और अब यूरिया के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि किसानों को मांग के अनुरूप यूरिया खाद समय पर मुहैया करवाए।

ढांड। यूरिया खाद की किल्लत से परेशान होकर किसान भटकते फिर रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही। किसानों का कहना है कि हाथों में पैसे होने के बावजूद यूरिया खाद नहीं मिल रही है। मंगलवार को चंदलाना सोसायटी में जैसे ही यूरिया खाद होने की सूचना मिली तो सुबह सात बजे ही किसान लाइनों में लग गए। जब तक सोसायटी के कर्मचारी पहुंचे, तब तक सैकड़ों की संख्या में किसान लाइनों में खड़े हो गए।

सोसायटी के सेल्समैन जसमहिंद्र ने बताया कि उनके पास 450 बैग यूरिया खाद के पहुंचे हैं। जो किसान लाइनों में खड़े हैं उन्हें प्रत्येक को यूरिया दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाइन में खड़े जिस किसान के पास सोसायटी की पास बुक है और उसका लेन देन सही है। उसे 10 बैग के हिसाब से दिए जाएंगे। जिन किसानों के पास पासबुक नहीं है उनको 2-2 बैग नकद राशि में दिए जाएंगे। यूरिया के लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों को मांग भेजी हुई है। जैसे ही अगली गाड़ी आएगी उसी हिसाब से किसानों को वितरित कर दी जाएगी।

किसान ईश्वर, सुभाष चंद व मोहन लाल ने बताया कि जरूरत 20 की मिले 10 बैग, पूर्ति कब और कहां से होगी। पहले डीएपी के लिए भटकना पड़ा और अब यूरिया के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि किसानों को मांग के अनुरूप यूरिया खाद समय पर मुहैया करवाए।

.


What do you think?

Karnal News Today 30th November 2022: करनाल की आज की खास खबरें

Rohtak News: दुष्कर्म पीड़ित बनी मां, आरोपी बोला- मैं शादी करना चाहता हूं, DNA टेस्ट भी करवा लो