Kaithal News: चोर ले गए नकदी, गहने और हजारों का सामान


कैथल। चोरों ने जिले के चोर तीन घरों में सेंध लगाकर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। वहीं दो स्थानों से दो बाइक व एक खेत में बने कमरे से भी सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने सभी मामलों में शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

पहले मामले में पुलिस को दी शिकायत में फतेहपुर निवासी मीना देवी ने बताया कि 23 मई को कुछ समय के लिए वह घर से बाहर गई थी। जब वह घर आई तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था। उस समय उसकी पड़ोसी पूजा उसके कमरे में बेड पर लेटी हुई थी। उसे अचानक कमरे में आया देख कर डर से सहम गई और घर से बाहर चली गई।

कुछ देर बाद जब उसने अलमारी देखी तो वह खुली हुई थी और दो सोने की अंगूठी, एक सोने की नाथ, चार जोड़ी चांदी की पाजेब , चांदी का मंगलसूत्र, सोने की बाली गायब मिली। उसने आशंका जताई कि उसकी पड़ोसन पूजा ने ये चोरी की है।

दूसरे मामले में पुलिस को दी शिकायत में करनाल के गांव राहड़ा निवासी नरेश कुमार ने बताया कि वह शुगर मिल कैथल में वाटर मैन के पद पर कार्यरत है। 24 अप्रैल को वह किसी काम से अपने गांव राहड़ा गया था। जब वह 30 मई को आया तो शुगर मिल कालोनी में उसके घर का सामान बिखरा हुआ था। चोर घर से आठ तोले सोना, आधा किलो चांदी व 1.5 लाख रुपये और अन्य कागजात चोरी कर ले गए।

तीसरे मामले में पुलिस को दी शिकायत में चीका निवासी सुभाष ने बताया कि 21 मई को उसकी मां का देहांत हो गया था। वह अपने भाई के घर पंजाब के संगरुर चला गया था। जब वह 30 मई को दोपहर बाद घर आया तो देखा कि घर के दरवाजे खुले हुए थे। ताले टूटे हुए थे।

तीन अलमारी और बेड का सामान बिखरा हुआ था। घर से 25 हजार रुपये , दो सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, दो चांदी के गिलास गायब थे। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

वहीं चौथे मामले में पुलिस को दी शिकायत में माजरा रोहेड़ा निवासी अमित ने बताया कि 25 मई को किसी ने किच्छाना कूई शंकर जमीदार ढाबा के बाहर से उसकी बाइक चोरी कर ली। इसी प्रकार से बलबेहड़ा निवासी सुरेंद्र ने बताया कि किसी ने खाटू श्याम पार्क चीका के बाहर से उसकी बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

.


What do you think?

Fatehabad: विवाहिता ने देवर व ननद के बेटे पर लगाए दुष्कर्म के आरोप, पति समेत पांच पर मामला दर्ज

Kurukshetra News: करोड़ों खर्च, जीर्णोद्धार के दावे, सफाई तक की नहीं उठाई जहमत, ओवरफ्लो हुई सरस्वती नदी