Kaithal News: आम बजट से उम्मीद, बहुरेंगे रेलवे स्टेशन के दिन


22-कैथल। रेलवे स्टेशन।

22-कैथल। रेलवे स्टेशन।
– फोटो : Kaithal

कैथल। जल्द ही कैथल रेलवे स्टेशन के दिन बहुरेंगे। स्थानीय अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें प्लेटफार्म बढ़ाने, दूसरी तरफ प्रतीक्षालय कक्ष बनाने, शौचालय निर्माण सहित अन्य कार्य करवाएं जाएंगे। स्टेशन पर विकास कार्य होंगे तो रेल यात्रियों को भी अच्छी सुविधाएं मिल पाएंगी। इस आम बजट में इस कार्य को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।

कैथल रेलवे स्टेशन पर इस समय प्लेटफार्म पर छोटा व नीचा होने की समस्या है। वहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर प्रतीक्षालय नहीं है। रेल यात्री कल्याण समिति के चेयरमैन सतपाल गुप्ता ने बताया कि कैथल का प्लेटफार्म काफी नीचा है। इससे बुजुर्गों को रेल में चढ़ने व उतरने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

प्लेटफार्म लंबा भी किया जाए। प्लेटफार्म के लंबा होने के बाद ट्रेन के डिब्बे प्लेटफार्म से नीचे नहीं जाएंगे, इसके साथ ही स्टेशन पर महिलाओं के शौचालय की अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही स्टेशन पर पांचवीं रेल लाइन बनाएं जाए, जिससे एक समय पांच रेल गाड़ियां एक साथ खड़ी हो सकें।

चार साल पहले भी रेलवे स्टेशन पर कई विकास कार्य करवाए थे। इसमें पार्किंग, टिकट घर व स्टेशन मास्टर के केबिन का निर्माण करवाया गया था। इसके साथ ही स्टेशन के यार्ड में इंटरलॉकिंग सिस्टम को कंप्यूटराइजड किया गया था। उस समय रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नहीं बढ़ाया गया था। इस पर यहां से गुजरने वाले दौलतपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन व दो से तीन बोगियां प्लेटफार्म खत्म होने के बाद आती है। प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ने के बाद ऐसा नहीं होगा। वहीं, प्लेटफार्म नंबर दो पर प्रतीक्षालय का निर्माण किया जाएगा। संवाद

प्रस्ताव पास होने पर शुरू होंगे काम : अरोड़ा

कुरुक्षेत्र-नरवाना रेल सेक्शन के सीनियर इंजीनियर जेके अरोड़ा ने बताया कि कैथल के रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य करवाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव पास होने की स्थिति में यहां पर प्लेटफार्म बढ़ाने, दूसरी तरफ प्रतीक्षालय कक्ष बनाने सहित अन्य कार्य करवाएं जाएंगे।

.


What do you think?

Punjab: सरहद पर BSF ने पकड़ी तीन किलो हेरोइन, 15 करोड़ रुपये आंकी गई कीमत

Punjab: गुरदासपुर क्षेत्र में 30 सेकेंड भारतीय सीमा में रहा पाकिस्तानी ड्रोन, 14 राउंड फायरिंग के बाद लौटा