Kaithal News: अमेरिका भेजने के नाम पर 26 लाख रुपये ठगने का आरोपी गिरफ्तार


संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल

Updated Fri, 09 Jun 2023 02:17 AM IST

कैथल। अमेरिका भेजने के नाम पर 26 लाख रुपये धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने आरोपी सरहिंद जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब निवासी चरणजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव पाबला निवासी अजमेर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपने साले के लड़के दादूपुर जिला करनाल निवासी संजीव को अमेरिका भेजने के लिए सरहिंद पंजाब निवासी चरणजीत सिंह से बातचीत की। चरणजीत सिंह ने उसे विश्वास दिलाया कि उसका दोस्त मोहाली निवासी अरविंद्र युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है। कुछ समय बाद चरणजीत ने उसे बताया कि उसने अरविंद्र से बातचीत कर ली है उसने अमेरिका जाने का खर्चा 45 लाख रुपये बताया है। चरणजीत के कहने पर उसने अरविंद्र के खाते में अलग-अलग तारीखों में रुपये डाल दिए। इसके बाद आरोपियों ने साले के लड़के को मास्को भेज दिया, जहां से उसे वापस आना पड़ा। संजीव के मॉस्को से वापस आने के बाद उन्होंने आरोपियों को दिए गए 26 लाख रुपये वापस मांगे तो उनको जान से मारने की धमकियां दी। इस बारे में थाना ढांड में मामला दर्ज किया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी चरणजीत का दो दिन पुलिस रिमांड हासिल किया है।

.


What do you think?

हनीट्रैप का मायाजाल: पहले एप के जरिए दोस्ती, फिर होटल में शराब पार्टी; लड़की इस तरह से लोगों को बनाती थी शिकार

Sonipat News: 30 जून तक ड्रेनों की सफाई करने के निर्देश