कैथल। आरकेएसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में हुए वार्षिकोत्सव में आरकेएसडी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के चेयरमैन साकेत मंगल एडवोकेट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में हरियाणवी, रेट्रो से मेट्रो, भांगड़ा जैसे गीतों पर विद्यार्थियोंं ने धमाल मचाया।
नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियोंं ने सामाजिक समस्याओं को उठाया। मुख्य अतिथि ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ. रश्मि मनचंदा को बधाई दी। फार्मेसी कॉलेज की प्रधान सुनील चौधरी व डायरेक्टर नवनीत गोयल ने विद्यार्थियोंं की सराहना की। सुनील चौधरी ने कहा कि बच्चों के जोश को देखते हुए ऐसे आयोजन लगातार आयोजित किए जाएंगे। नवनीत गोयल ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
प्रधानाचार्य डॉ. रश्मि मनचंदा ने महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी अनिकेत सचिन और जिम्मी को राष्ट्रीय स्तर एंट्रेंस टेस्ट में अच्छे अंकों से क्वालीफाई करने पर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की भागीदारी करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार दिए। साथ ही कॉलेज का रिपोर्ट कार्ड़ प्रस्तुत किया।
मंच संचालन डॉ. हरजिंद्र कौर सुनैना अग्रवाल और राजीव जैन ने किया। नरेश सुरेवाला, श्याम सुंदर, अनिल शोरेवाला, बीडी गुप्ता, एससी कौशिक, संजय भारद्वाज व सुरेंद्र मिगलानी मौजूद रहे।
.